Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janhvi Kapoor: दही हांडी इवेंट में 'भारत माता की जय' बोलने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, 'परम सुंदरी' ने बताई ये वजह

    Janhvi Kapoor जाह्नवी कपूर फिलहाल अपनी फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन में बिजी हैं और इसी बीच वे जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी इवेंट में शामिल हुई थी। लेकिन इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वे मटकी फोड़ते वक्त भारत माता की जय का नारा लगा रही हैं। इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई है।

    By Ekta Gupta Edited By: Ekta Gupta Updated: Sun, 17 Aug 2025 10:01 PM (IST)
    Hero Image
    जाह्नवी कपूर ने अटेंड किया दही हांडी इवेंट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन में बिजी हैं। शनिवार को एक्ट्रेस जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी इवेंट में शामिल हुईं। इस इवेंट में 'भारत माता की जय' कहने पर एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब जाह्नवी ने मीम्स पर रिएक्श दिया है और बताया कि उन्होंने इस इवेंट में 'भारत माता की जय' क्यों कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाह्नवी कपूर ने बताई ये वजह

    जाह्नवी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उस इवेंट का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जब उन्हें हांडी फोड़ने के लिए कहा गया था। वीडियो में 'भारत माता की जय' का नारा उनके खुद बोलने से ठीक पहले सुनाई दे रहा था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ बताने के लिए ये पूरा वीडियो अपलोड किया। वहां पहले से भारत माता की जय का नारा लगा था, उनके बोलने के बाद नहीं बोलतीं तो दिक्कत होती, और बोलो तो भी वीडियो को मीम मटीरियल के तौर पर एडिट करके अपलोड कर देते हैं'।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- Param Sundari: रिलीज से पहले कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी Sidharth-Janhvi की फिल्म, इस एक सीन ने खड़ी की मुसीबत

    उन्होंने आगे कहा, 'वैसे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन नहीं रोज बोलूंगी भारत माता की जय'। इवेंट में जाह्नवी ने मराठी में भाषण भी दिया, जिसमें उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली अपनी फिल्म परम सुंदरी देखने की रिक्वेस्ट भी की।

    परम सुंदरी एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें दिल्ली के एक लड़के (सिद्धार्थ मल्होत्रा का किरदार) और केरल की एक लड़की (जाह्नवी कपूर के किरदार) के बीच रोमांस दिखाया गया है। सिद्धार्थ और जाह्नवी के अलावा, इस फिल्म में राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी लीड रोल में हैं। दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें- Boney Kapoor की फिटनेस देख बेटी जाह्नवी हुईं हैरान, दो दशक पुराने कपड़े पहन दिखाया टशन