Move to Jagran APP

Javed Akhtar Defamation Case: कंगना रनोट-जावेद अख्तर मानहानि मामले में कोर्ट ने पुलिस को दिया जांच के निर्देश

Javed Akhtar Defamation Case कंगना ने जावेद पर यह आरोप लगाया है उन्होंने कंगना को अपने घर पर बुलाकर धमकी दी है कि वह ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक न करेंl कंगना रनोट लगातार आरोप लगा रही थी इसलिए जावेद अख्तर ने यह कदम उठाया हैl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2020 08:07 AM (IST)
Hero Image
खबरों के अनुसार मुंबई पुलिस को कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि वह मामले की जांच करेंl
नई दिल्ली, जेएनएनl मुंबई कोर्ट ने जूहू पुलिस स्टेशन को जावेद अख्तर मानहानि मामले में जांच करने के आदेश दिए हैंl जावेद अख्तर ने कंगना रनोट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया हैl कोर्ट ने 16 जनवरी को रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है, तब तक के लिए अगली सुनवाई टाल दी गई हैl पिछले महीने जावेद अख्तर ने कहा था कि उन्होंने कंगना रनोट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया हैl

कंगना ने जावेद पर यह आरोप लगाती है उन्होंने कंगना को अपने घर पर बुलाकर धमकी दी है कि वह ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक न करेंl कंगना रनोट लगातार आरोप लगा रही थी, इसलिए जावेद अख्तर ने यह कदम उठाया हैl उनका कहना है कि उन्होंने इस प्रकार की कभी कोई धमकी नहीं दी हैl अब हालिया खबरों के अनुसार मुंबई पुलिस को कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि वह मामले की जांच करेंl

कोर्ट ने पुलिस को यह भी निर्देश दिए हैं कि वह मामले से जुड़े लोगों की जांच करेंl केस दायर करने के 1 महीने बाद जावेद अख्तर ने अपने वकील के माध्यम से बयान दर्ज कराया थाl कंगना रनोट लगातार खबरों में बनी हुई है और वह अपनी बातों के लिए भी सोशल मीडिया पर भी लगातार ट्रोल होते रहती हैंl इन दिनों वह किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत दोसांज और प्रियंका चोपड़ा पर लगातार निशाना साध रही हैंl   

इससे पहले जावेद अख्तर द्वारा उनके खिलाफ किए गए मानहानि के मुकदमे पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत के ट्वीट को री-ट्वीट किया था और कहा था, 'एक थी शेरनी ... और भेड़ियों का झुंड।' इससे पहले जावेद अख्तर द्वारा उनके खिलाफ किए गए मानहानि के मुकदमे पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत के ट्वीट को री-ट्वीट किया था और कहा था, 'एक थी शेरनी ... और भेड़ियों का झुंड।' संजय राउत के ट्वीट में लिखा था, 'गीतकार जावेद अख्तर ने नेशनल टेलीविजन पर मानहानि के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत मुंबई के अंधेरी में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराई गई है।'