अमिताभ की तरह बन सकते हैं Ranbir Kapoor! जावेद अख्तर बोले- 'गायब हो गए ऐसे एंग्री यंग मैन,'
फिल्म लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) इन दिनों अपनी डाक्युमेंट्री-सीरीज एंग्री यंग मैन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनसे ये सवाल पूछा गया है कि एनिमल मूवी के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तरह इंडस्ट्री के नए एंग्री यंग मैन बन सकते हैं। इस पर जावेद ने बेझिझक होकर बात की है।
रणबीर कपूर को लेकर बोले जावेद
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली डाक्युमेंट्री-सीरीज एंग्री यंग मैन को लेकर जावेद अख्तर चर्चा में बने हुए हैं। इसको लेकर इंडियन एक्सप्रेस को उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे अमिताभ बच्चन के स्टारडम के तौर पर रणबीर की तुलना को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर लेखक ने कहा है-अब दौर बदल चुका है। समकालीन नायक आज कल कहां देखने को मिल सकते हैं। साफ शब्दों में कहा जाए तो अब फिल्मों में एंग्री यंग मैन की छवि से लोग ऊब गए हैं। अमिताभ के गुस्सैल किरदार के पीछे एक दर्द भी छिपा रहता था, जोकि मॉर्डन डे एक्टर्स के कैरेक्टर में गायब रहता है। ऐसे एंग्री यंग मैन अब कहा देखने को मिलते हैं, वो गायब हो गए हैं। मैं ये नहीं कह रहा कि रणबीर को एनिमल के बाद बिग बी जैसे स्टारडम नहीं मिल सकता। लेकिन मैं उनके लिए एक फिल्म लिख सकता हैं, जो उनका काम आसान करे।