'अब ये क्या है, इस डायलॉग का क्या मतलब है?', यश चोपड़ा की Jab Tak Hai Jaan पर जावेद अख्तर ने साधा निशाना
जावेद अख्तर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बात को बेबाकी से रखा और सिनेमा में आधुनिक भारतीय महिलाओं के कैरेक्टराइजेशन के बारे में बात की। उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान का उदाहरण देते हुए एक डायलॉग का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने मेकर्स को लेकर कहा कि उन्हें सशक्त महिला का मतलब पता नहीं है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर अपनी बेबाकी के लिए अक्सर चर्चा बटोरते हैं। अब हाल ही में उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म 'जब तक है जान' पर निशाना साधा।
शाह रुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म के एक डॉयलॉग पर जावेद अख्तर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही उन्होंने मेकर्स पर बिना जाने-समझे फेमिनिज्म को गलत तरीके से दिखाने का भी आरोप लगाया।
जावेद अख्तर ने हाल ही में बी ए मैन, यार! के एक एपिसोड में शामिल हुए, जहां उन्होंने बातचीत के दौरान यश चोपड़ा की फिल्म 'जब तक है जान' का उदाहरण दिया और फिल्म में अनुष्का शर्मा के किरदार अकीरा के डायलॉग्स पर सवाल उठाया और कहा कि ये सशक्त महिला को गलत तरीके से दिखाता है।
किस डायलॉग पर भड़के जावेद ?
जावेद अख्तर ने फिल्म का जिक्र करते हुए कहा, "एक पिक्चर थी यश चोपड़ा साहब की, जब तक है जान। उसमें उसका एक डायलॉग था एक हीरोइन के लिए, 'मैं दुनिया में जितनी नेशनेलिटी हैं, हर नेशनेलिटी के एक आदमी संग सोने के बाद शादी करूंगी!' अरे भाई तू इतनी मेहनत क्यों करेगी? तू सशक्त है? तू मॉडर्न है? तू अच्छी है? तू आगे की सोच रही है? मान जाते हैं ना... इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं है तुमको! बहुत नेशनेलिटीज हैं दुनिया में। इसके चक्कर में मत पड़ो।"
यह भी पढ़ें- 'गद्दार का बेटा' कहे जाने पर जावेद अख्तर ने लगा दी ट्रोल की क्लास, कहा- आपके बाप-दादा ने अंग्रेज सरकार के...