‘Jawan’ schedule: शाह रुख खान ने पूरी की ‘जवान’ के शेड्यूल की शूटिंग, अब सीखेंगे चिकन बनाने की रेसिपी
‘Jawan’ schedule शाह रुख खान ने अपनी फिल्म जवान शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। इस जानकारी को अभिनेतान अपने ट्विटर हैंडल पर दी है और उन्होंने फिल्म के निर्देशक एटली और उनकी पत्नी प्रिया के लिए चिकन की 65 रेसिपी सीखने की बात कही है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 08 Oct 2022 02:26 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Wrap ‘Jawan’ schedule: बॉलीवुड स्टार शाह रुख खान ने अपनी फिल्म जवान को लेकर काफी चर्चा में हैं। अब उन्होंने अपनी इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्होंने 30 दिनों लंबे शेड्यूल को पूरा कर लिया है साथ ही उन्होंने बताया कि जवान के सेट पर थलाइवर रजनीकांत भी पहुंचे थें।
बॉलीवुड के किंग खान ने शुक्रवार देर रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 30 दिनों की तक साथ रहने वाली आरसीई की टीम के लिए धन्यवाद। थलाइवर ने हमारे सेट्स पर आकर आशीर्वाद दिया। नयनतारा के साथ फिल्म और अनिरुद्ध रविचंदर के साथ गहरी चर्चा हुई, जबकि विजय सेतुपति ने मुझे बेहद स्वादिष्ट खाना खिलाया।
Wot a 30 days blast RCE team! Thalaivar blessed our sets…saw movie with Nayanthara partied with @anirudhofficial deep discussions with @VijaySethuOffl & Thalapathy @actorvijay fed me delicious food.Thx @Atlee_dir & Priya for ur hospitality now need to learn Chicken 65 recipe!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 7, 2022
सीखेंगे 65 चिकन रेसिपी
अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, उन्होंने जवान के निर्देशक एटली और उनकी पत्नी प्रिया के आतिथ्य के लिए 65 चिकन की रेसिपी सीखने की भी बात कही और उनका धन्यवाद किया। हाल ही में एटली ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर एलान किया था।फिल्म में शाह रुख खान का लुक साल 1990 में आई फिल्म डार्कमैन मैच करता हुआ दिख रहा है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति और एक्ट्रेस नयनतारा भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। टीजर को देखकर पता चलता है कि जवान की कहानी काफी दिलचस्प होने वाली है। इस फिल्म में शाह रुख खान डबल रोल में नजर आने वाले हैं।
इस दिन रिलीज होगी जवान
एटली कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। ये फिल्म हिंदी सहित तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।इन फिल्मों में भी नजर आएंगे शाह रुख खान
वहीं, बात अगर शाह रुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो वो लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर ब्रह्मास्त्र से वापसी की है। इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किया है, लेकिन वो मुख्य अभिनेता के रूप में अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म पठान से वापसी करेंगे। पठान में शाह रुख खान देशभक्ति से प्रेरित किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे, जो अपने देश सेवा के लिए अपना जीवन लगा देता है।
फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभा रही हैं, जबकि जॉन अब्राहम मुख्य विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा शाह रुख राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म डंकी और एटली की जवान में भी नजर आने वाले हैं।यह भी पढ़ें: Phone Bhoot Trailer: कटरीना कैफ का ऐसा अवतार देख चौंके सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर, देखें वीडियो