Jawan: शाह रुख के एक फैसले से बदली तमिलनाडु के 3000 परिवारों की जिंदगी, यूजर्स बोले- ये हुई ना किंग वाली बात!
Jawan शाह रुख खान बॉलीवुड में अपने अभिनय के साथ-साथ अक्सर अपने जेस्चर से भी फैंस का दिल जीत लेते हैं। उनकी फिल्म जवान के टीजर से पहले चेन्नई में उनका एक इवेंट हुआ। इस दौरान आर्ट डायरेक्टर ने बताया कि कैसे बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान के एक निर्णय ने तमिलनाडु के तीन हजार परिवार की मदद की।
'जवान' की शूटिंग के दौरान शाह रुख ने लिया था ये निर्णय
शाह रुख खान की हाल ही में ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले बीती रात चेन्नई में 'जवान' से जुड़े एक इवेंट को अटेंड करने पहुंचे थे। इस दौरान मेकर्स ने फिल्म के म्यूजिक को सेलिब्रेट किया। 'जवान' के लॉन्च इवेंट पर आर्ट डायरेक्टर मुथुराज ने बताया कि शाह रुख खान के चेन्नई में शूट करने के निर्णय ने कैसे तमिलनाडु के हजारों परिवारों की मदद की। आर्ट डायरेक्टर मुथुराज ने कहा,चेन्नई-तमिलनाडु में 3 हजार परिवार का आज आर्थिक रूप से विकास हुआ है, क्योंकि आपने मुंबई से चेन्नई आकर शूट करने का निर्णय लिया था। हम तहे दिल से इस चीज के लिए आपके शुक्रगुजार हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने भी 'जवान' शाह रुख की तारीफ की
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "150 दिन के करीब जवान की शूटिंग तमिलनाडु में हुई है, जिससे तीन हजार परिवारों को फायदा मिला है। शाह रुख खान हम आपके इस जेस्चर की वजह से ही फैंस आपसे बहुत प्यार करते हैं"।Nearly 150 days long shooting schedule of Jawan in Chennai which has benefited 3000+ families, @iamsrk we love you three thousand for that KING 👑🫶🏻@RedChilliesEnt @Atlee_dir #JawanPreReleaseEvent #Jawan #JawanTrailer #ShahRukhKhan #JawanInChennai
WELCOME TO CHENNAI KING… pic.twitter.com/ak6XZRRgCK
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) August 30, 2023