Jawan: विलेन बनकर कई बार हीरो के छक्के छुड़ा चुके हैं शाह रुख खान, अब 'जवान' में फिर दे रहे वार्निंग
Jawan Shah Rukh Khan As Villain शाह रुख खान बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें ऑडियंस ने हर रूप में प्यार दिया है। उन्होंने एक्शन किया या रोमांस शाह रुख खान की तारीफों के पुल बांधते उनके फैन नहीं थके। अब किंग खान जवान में जल्द ही विलेन की भूमिका में भी दिखाई देंगे। वैसे इससे पहले भी शाह रुख विलेन बनकर हीरो की लाइमलाइट लूट चुके हैं।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 11 Jul 2023 05:18 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Shah Rukh Khan As Villain: शाह रुख खान के स्टारडम के आगे बड़े-बड़े सितारों का टिकना बहुत ही मुश्किल होता है। पठान एक्टर स्क्रीन पर आए न आए पर बॉलीवुड में कई सालों से वह किंग बनकर राज कर रहे हैं। बादशाह खान हिंदी सिनेमा के वह अभिनेता हैं, जिन्होंने पर्दे पर अपना हर रूप दिखाया है।
कुछ-कुछ होता है का रोमांटिक राहुल हो या फिर पठान का रॉ एजेंट, शाह रुख खान को हर किरदार में फैंस ने प्यार दिया है। अब किंग खान जल्द ही साउथ निर्देशक एटली की फिल्म 'जवान' में हीरो के साथ-साथ विलेन की भूमिका भी अदा करते हुए नजर आएंगे।
हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब शाह रुख खान पर्दे पर विलेन का किरदार निभाकर हीरोज के छक्के छुड़ाने जा रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार के साथ हीरो की पूरी लाइमलाइट लूट ली थी। तो चलिए देखते हैं उन फिल्मों की लिस्ट, जिसमें शाह रुख खान ने विलेन बनकर भी खूब प्यार पाया।
बाजीगर(1993)
90 के दशक में जब हीरोज विलेन की भूमिका निभाने से कतराते थे, तो उस समय किंग शाह रुख खान ने नेगेटिव किरदार अदा करने का एक बड़ा रिस्क लिया। साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म में शाह रुख खान ने एक ऐसे विलेन का किरदार निभाया था।
अपने पिता की मौत का बदला 'मदन चोपड़ा' से लेने के लिए उनकी दोनों बेटियों काजोल और शिल्पा शेट्टी को अपने प्यार के जाल में फंसाता है और फिर उनकी बड़ी बेटी शिल्पा शेट्टी को मार देता है। विलेन होने के बाद भी शाह रुख खान ने फिल्म के हीरो सिद्धार्थ रे की लाइमलाइट चुरा ली थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।