'डेट पर मर्दों को बिल देने से रोकने वाली महिलाएं बेवकूफ हैं', Jaya Bachchan ने मॉडर्न डेटिंग पर किया कमेंट
नव्या नवेली नंदा ने गुरुवार को माचो मिथ्स एंड मॉडर्न मेन नामक नया एपिसोड रिलीज किया। इस एपिसोड में उन्होंने अपनी मां श्वेता बच्चन भाई अगस्त्य और दादी जया बच्चन के साथ बातचीत की। नव्या ने आदमियों के टॉक्सिक रवैये पर चर्चा की। उन्होंने महिलाओं के स्वतंत्र महसूस करने और डेट पर खाने के लिए भुगतान करने की इच्छा पर भी बात की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जया बच्चन बॉलीवुड की ऐसी हस्ती हैं, जो अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर चर्चा बटोरती हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के गुस्सैल रवैये के कई वीडियो वायरल है, जिनमें वो पैपराजी की क्लास लगाते हुए नजर आती हैं। वहीं, अब जया बच्चन मॉर्डन डेटिंग पर अपने बयान को लेकर चर्चा बटोर रही हैं।
जया बच्चन ने नए दौर की उन महिलाओं को बेवकूफ बताया है, जो डेट पर पुरुषों को बिल नहीं देने देतीं और खुद भुगतान करती हैं।
यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai को प्लास्टिक का बताने वाले बयान पर छलका Emraan Hashmi का दर्द, कहा- 'मैंने इसका खामियाजा भुगता'
जया बच्चन का कमेंट
नव्या नंदा ने अपने वोडकास्ट व्हाट द हेल नव्या 2 का लेटेस्ट एपिसोड रिलीज किया है। इसका टाइटल 'माचो मिथ्स एंड मॉडर्न मेन' है। वोडकास्ट में नव्या के साथ जया बच्चन, श्वेता बच्चन और अगस्त्य नंदा ने मर्दों और टॉक्सिटी पर बात की। जब नव्या ने महिलाओं के स्वतंत्र महसूस करने और डेट पर खाने के लिए भुगतान करने की इच्छा का विषय उठाया, तो जया ने कमेंट किया कि उनका ऐसा करना 'बेवकूफी' है।
मॉडर्न डेटिंग पर रखी अपनी राय
नव्या नंदा वोडकास्ट में समझा रही थीं कि कैसे 'फेमिनिज्म और महिलाओं के अधिक सशक्त महसूस करने के बाद' उनमें से कई स्वतंत्र रूप से काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "आज अगर आप किसी लड़की को डेट पर ले जाते हैं और बिल भरने का ऑफर देते हैं, तो कुछ लड़कियां इससे नाराज हो जाते हैं, क्योंकि महिलाएं अब महसूस करती हैं कि वो बराबर हैं।" नव्या अपनी बात पूरी कर पातीं इससे पहले ही जया बच्चन ने चिल्लाते हुए कहा, "वे महिलाएं कितनी बेवकूफ हैं। आपको पुरुषों को बिल भरने देना चाहिए।"