जब तीन बच्चों के पिता पर दिल हार बैठी थीं जया प्रदा, दुनियाभर ने दिया ये ताना, अभिनेत्री से जुड़े अनसुने किस्से
जया प्रदा ने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया। इसके बाद राजनीति के गलियारों में भी जया प्रदा एक बड़ा नाम बनकर उभरी। हालांकि फिल्म से सियासत तक के इस सफर में अभिनेत्री कई बार विवादों में भी उलझीं। इनमें कभी निजी जिंदगी तो कई बार करियर को लेकर उनका नाम खूब उछला। जया प्रदा के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से..
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री जया प्रदा ने 80 से लेकर 90 के दशक तक सिनेमा की दुनिया में खूब नाम कमाया। सिनेमा के बाद उन्होंने सियासत की दुनिया में कदम रखा और वहां भी अपना दबदबा बनाया। हालांकि, सिनेमा से सियासत तक के इस सफर में जया प्रदा ने विवादों का भी खूब सामना किया। कभी निजी जिंदगी में तूफान आया, तो कभी करियर में अभिनेत्री उतार- चढ़ाव देखे। 3 अप्रैल को जया प्रदा अपना जन्मदिन मना रही है। इस मौके पर उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से जानते हैं....
यह भी पढ़ें- शर्मिला टैगोर के बिना ही राजेश खन्ना ने की थी 'मेरे सपनों की रानी' की शूटिंग, जानें- फिर कैसे पूरा था गाना
जया प्रदा का परिवार
आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में जन्मी जया प्रदा एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अभिनेत्री के पिता कृष्णा राव एक तेलुगु फिल्म फाइनेंसर थे। जया प्रदा का असली नाम ललिता रानी है, जो उन्होंने बाद में बदल लिया।नहीं बनना चाहती थीं अभिनेत्री
जया प्रदा ने अभिनेत्री नहीं, बल्कि डॉक्टर बनने का सपना देखा था। हालांकि, 7 साल की छोटी उम्र से उनकी मां ने उन्हें डांसिंग और सिंगिंग क्लास में भेजना शुरू कर दिया था।
कैसे मिला जया प्रदा नाम ?
जया प्रदा ने अभिनय की दुनिया में महज 14 साल की उम्र में कद रखा दिया था। अभिनेत्री पहली बार तेलुगु फिल्म भूमि कोसम में तीन मिनट के गाने के सिक्वेंस में नजर आई थी। यहीं से उन्हें अपना फिल्मी नाम मिला था। अभिनेता प्रभाकर रेड्डी ने उन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से रूबरू करवाया था और जया प्रदा नाम दिया था।