Jiah Khan मामले में CBI कोर्ट का फैसला आज, सूरज पंचोली को मिलेगी राहत या बढ़ेंगी मुश्किलें?
Jiah Khan Case Verdict जिया खान मामले में कोर्ट शुक्रवार को निर्णय सुनाने वाला है। सभी की नजरें केस के अपडेट पर टिकी हुईं है। यह 2013 का मामला है। जिया अपने कमरे में मृत पाई गई थी।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Fri, 28 Apr 2023 08:47 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Jiah Khan Case Verdict: जिया खान मामले में सीबीआई कोर्ट आज (शुक्रवार) को फैसला सुनाने वाली है। इस मामले में अंतिम बहस 20 अप्रैल को हो गई थी। लगभग दस साल चले केस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। सूरज पंचोली के परिवार ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। फैसले को लेकर सूरज की फैमिली आश्वस्त है और उन्हें लगता है कि यह उनके पक्ष में आएगा।
सूरज पंचोली का परिवार मुकदमे को लेकर सकारात्मक है
ई टाइम्स ने सूरज पंचोली के परिवार से बातचीत की है, जिन्होंने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया। परिवार का कहना है कि पूरा पंचोली परिवार मुकदमे को लेकर सकारात्मक है। हालांकि, वह सजग भी है। परिवार के एक सदस्य का कहना है, 'केस की मेरिट को देखते हुए पूरा परिवार सकारात्मक है लेकिन हम सजग भी है। स्पेशल सीबीआई कोर्ट 28 अप्रैल को फैसला सुनाएगी।'