Jiah Khan Death Case: 10 साल बाद जिया खान डेथ केस में आया सीबीआई कोर्ट का फैसला, बरी हुए सूरज पंचोली
Jiah Khan Suicide Case Latest News जिया खान केस में फाइनली कोर्ट का फैसला आ चुका है। इस मामले में 10 साल के बाद सूरज पंचोली को कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। उन्हें इस मामले में बरी कर दिया गया है।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 28 Apr 2023 12:33 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Jiah Khan Suicide Case News : 3 जून साल 2013 को जिया खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 25 साल की कम उम्र में उनका निधन हुआ था। एक्ट्रेस की डेथ के बाद जिया खान की मां राबिया अमीन ने उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद एक्टर को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।
हालांकि, बाद में वह जमानत पर बाहर आ गए थे। मुंबई की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने जिया खान मामले में 20 अप्रैल 2023 को दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद शुक्रवार 28 अप्रैल तक अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
अब जिया खान डेथ केस में आया सीबीआई कोर्ट चुका है और सूरज पंचोली को कोर्ट से बड़ी राहत मिली। उन्हें इस मामले में बरी कर दिया गया है।
सूरज पंचोली को कोर्ट ने जिया खान केस में किया बरी
सूरज पंचोली पर जिया खान की मां राबिया अमीन ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद ये मामला पिछले 10 साल से सीबीआई कोर्ट में चल रहा था। सीबीआई अदालत के जज एएस सैय्यद ने कहा, "सबूतों की कमी के कारण सूरज पंचोली को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं, इसलिए उन्हें इस मामले में बरी किया जाता है।"
आपको बता दें कि जिया खान डेथ केस में सुबह साढ़े दस बजे कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला था, लेकिन समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के अनुसार, जज ने सूरज पंचोली के वकील को ये कहा कि अभिनेत्री की मां राबिया अमीन कोर्ट के सामने कुछ लिखित दलीलें पेश करना चाहती थीं, जिसकी वजह से इसका फैसला कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। बेटे सूरज पंचोली को अपना समर्थन देने के लिए उनकी मां जरीना वहाब भी कोर्ट पहुंची थीं।