Move to Jagran APP

Jimmy Jimmy In China: चीन के हर घर में धूम मचा रहा है मिथुन चक्रवर्ती का गाना जिमी जिमी, जानें- क्या है मामला

Jimmy Jimmy In China मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर का गाना जिमी जिमी इन दिनों चीन में खूब धूम मचा रहा है। लोग वहां इस गाने को लिरिक्स का इस्तेमाल कर लॉकडाउन का विरोध करते हुए अपने घर के खाली बर्तन दिखा रहे हैं।

By Nitin YadavEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 08:34 PM (IST)
Hero Image
Jimmy Jimmy In China: Mithun Chakraborty song Jimmy Jimmy make now lockdown protest song in China.
नई दिल्ली, जेएनएन। Jimmy Jimmy In China: चाइना में इन दिनों कोविड-19 के बचाव में सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसमें पर अब लोग सरकार की इस नीति का जमकर विरोध कर रहे हैं। चीनी के लोगों ने लॉकडाउन के विरोध का खास अंदाज निकाला है, लोग 80 के दशक के मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर का बप्पी लाहिड़ी द्वारा गाया हिट गाना जिमी-जिमी पर लिप्सिंग कर गुस्सा और हताशा दिखा रहे हैं। कई चीनी एप्प टिकटॉक और अन्य चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग अपनी-अपनी वीडियो बना लॉकडाउन का विरोध जता रहे हैं। 

समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, बप्पी लहरी लिखे और पावर्ती खान द्वारा गाए इस हिट गाने को चीन में मंदारिन में वर्जन किया गया है, जिसमें लोग जिए मि, जिए मि गा रहे हैं। जिसका चीन में मतलब होता है कि मुझे चावल दो, मुझे चावल दो। इन वीडियो में लोग अपने घरों के खाली बर्तन दिखा रहे हैं। इससे पता चलता है कि लॉकडाउन में लोग जरूरी चीजों और खाने-पीने की चीजें मुहैया नहीं कराई जा रही है और लोग सरकार से कठोर प्रतिबंधों में ढील देने की मांग कर रहे हैं।

भारतीय ट्रेडिशनल लुक अपना कर जताया विरोध

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन वीडियो में यूजर भारतीय महिलाओं की ट्रेडिशनल लुक अपनाते हुए घर के खाली बर्तन दिखा रहा है। जबकि अन्य यूजर्स भी इस गाने पर लिप्सिंग करते हुए अपने घर के खाली बर्तन दिखा रहे हैं और सरकार की नीति का विरोध कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि चीनी सरकार ने हाल ही में देश भर के अंदर करीब 200 जगह पर सख्त लॉकडाउन लागू किया है, जिसके चलते प्रवासी मजदूरों ने अपने घरों की ओर पलायन शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: KGF 2 के ठीक 6 महीने बाद आयी 'कांतारा' हिंदी बेल्ट में मचा रही धमाल, जानें- दोनों फिल्मों में क्या है कनेक्शन?