'किरदार महत्वपूर्ण होना चाहिए,' Jimmy Shergill ने बताया किन शर्तों पर करते हैं फिल्मों में काम?
अभिनेता अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था में नजर आने वाले कलाकार जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) को भला कौन नहीं जानता। जिमी ने हाल ही में जागरण के साथ खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने उन शर्तों को जिक्र किया है जिनके माध्यम से वह किसी फिल्म का चुनाव और रिजेक्शन करते हैं। आइए इसे विस्तार से समझते हैं।
प्रियंका सिंह, मुंबई डेस्क। कलाकार अपने अभिनय की हर कला दिखाना चाहता है, ताकि यह न कहा जा सके कि यह तो केवल एक ही तरह की फिल्में करते हैं। कई कलाकार अपने पीछे अलग तरह के कामों की विरासत भी छोड़कर जाना चाहते हैं।
हालांकि जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) इस मामले में बहुत अलग सोच रखते हैं। वह कहते हैं, ‘मैंने कभी करियर में यह सोचकर काम ही नहीं किया कि विरासत छोड़कर जाना है। एक कलाकार तभी विरासत बना सकता है, जब वह सारे काम खुद कर रहा हो यानी खुद ही अपने लिए कहानी लिख रहा हो, उसमें अभिनय और निर्देशन कर रहा हो।
फिल्म की कहानी अहम
मैं जिस तरह का कलाकार हूं, मेरे लिए शुरुआत से आज तक केवल कहानी ही अहम रही है। जब आपके पास एक कहानी आती है, आप उसे इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि उसमें आपको अपना पात्र पसंद आता है। जब किसी फिल्म की कहानी समझ आती है, तो कर लेता हूं। दरअसल, किसी भी फिल्म को करना कई चीजों का मिश्रण भी होता है।अगर कहानी बहुत अच्छी है, तो खुद का मन करेगा कि रोल छोटा हो या बड़ा, मैं भी उस कहानी का हिस्सा बन जाऊं। दूसरा तरीका यह होता है कि आप कहानी को पढ़ते हैं, वह कहानी तो कुछ नहीं कह रही होती है, लेकिन आपका पात्र अच्छा होता है, तो आप उस रोल को कर लेते हैं।