Move to Jagran APP

पान मसाला का ऐड करने वाले एक्टर्स पर भड़के John Abraham, बोले- मैं मौत नहीं बेचूंगा

जॉन अब्राहम उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें लोग उनकी फिटनेस के लिए जानते हैं। हाल ही में एक्टर एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में पान मसाला और गुटखा का प्रचार करने वाले एक्टर्स को लेकर भड़क गए। इससे पहले अक्षय कुमार ने जब पान मसाला का एड किया था तो उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 09 Aug 2024 06:17 PM (IST)
Hero Image
जॉन अब्राहम ने पान मसाला का एड करने वालों पर निकाला गुस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। जॉन अब्राहम एक स्वस्थ जीवन शैली जीने में विश्वास रखते हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है। एक्टर वीगन हैं और अपने फैंस को भी फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म वेदा के प्रमोशन में जुटे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने उन स्टार्स को लेकर अपना गुस्सा निकाला जो एक तरफ तो फिट रहने की बात करते हैं और दूसरी तरफ पान मसाला जैसे विज्ञापनों को प्रमोट करते हैं।

जॉन ने कहा- मैं फेक नहीं हो सकता

जॉन ने रणवीर इलाहाबादिया को दिए इंटरव्यू में कहा,मैं अपनी जिंदगी ईमानदारी से जीता हूं। अगर मैं उसी चीज का उपदेश देता हूं जिसकी मैं प्रैक्टिस करता हूं तो उनके लिए मैं एक रोल मॉडल हूं। लेकिन अगर मैं पब्लिक को अपना फेक वर्जन दिखाउंगा और उनके पीठ पीछे एक अलग तरह के इंसान की तरह बर्ताव करूंगा तो वो तुरंत इस पहचान लेंगे।

यह भी पढ़ें: Vedaa ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान पत्रकार के सवाल पर John Abraham को आया गुस्सा, बोले - आपने फिल्म देखी?

कितना है सलाना कारोबार

एक्टर ने आगे कहा, “लोग फिटनेस के बारे में बात करते हैं और वही लोग पान मसाले का प्रचार करते हैं। मैं अपने सभी एक्टर फ्रेंड्स से प्यार करता हूं और मैं उनमें से किसी का भी अनादर नहीं कर रहा हूं। मैं बस यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं अपने बारे में बात कर रहा हूं। लेकिन मैं मौत नहीं बेचूंगा, क्योंकि यह सिद्धांत का मामला है।”

जॉन ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि पान मसाला उद्योग का सालाना कारोबार 45,000 करोड़ रुपये है? इसका मतलब है कि सरकार भी इसका समर्थन कर रही है और इसलिए यह अवैध नहीं है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा,“तुम मौत बेच रहे हो। आप इसके साथ कैसे रह सकते हैं?

बता दें कि पिछले दिनों अजय देवगन और अक्षय कुमार, शाहरुख खान जैसे बड़े एक्टर्स पान मसाला और गुटखा ब्रांड का प्रचार करने के लिए निशाने पर आ चुके हैं। इसके बाद अक्षय ने घोषणा की थी कि वो इस तरह के प्रचार का हिस्सा नहीं बनेंगे। शरवरी वाघ के साथ जॉन की फिल्म वेदा 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Vedaa Trailer: रक्षक बनकर लौटे John Abraham, एक्शन से भरपूर 'वेदा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज