Joram की फ्लॉप के बाद निर्देशक देवाशीष मखीजा हुए दिवालिया, बोले- 'मकान मालिक के सामने हाथ-पैर जोड़ रहा हूं'
Devashish Makhija की फिल्म जोरम पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। Manoj Bajpayee स्टारर फिल्म को भले ही अच्छे रिव्यू मिले थे लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरा पिटी थी। इस फिल्म के फ्लॉप ने निर्देशक देवाशीष मखीजा को अर्श से फर्श पर ला दिया है। वह दिवालिया हो गए हैं। निर्देशक का कहना है कि उनके पास मकान मालिक को किराये देने के भी पैसे नहीं हैं।
कंगाल हुए जोरम के डायरेक्टर
प्रणव चोखानी को दिए एक हालिया इंटरव्यू में देवाशीष ने कहा कि मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म फ्लॉप होने के बाद उनके पास साइकिल खरीदने तक के पैसे नहीं हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि उन्होंने अपने करियर में पैसा नहीं कमाया है। बकौल निर्देशक और लेखक,मेरी उम्र 40 साल से अधिक है और मैं साइकिल भी नहीं खरीद सकता। मैंने अपनी फिल्मों से पैसा नहीं कमाया। मुझे किराया चुकाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। चूंकि जोराम से मैंने बिल्कुल भी पैसा नहीं कमाया, मैं दिवालिया हो गया हूं।
पांच महीने से नहीं दिया किराया
देवाशीष मखीजा का कहना है कि आज वह इतने कंगाल हो गए हैं कि वह मकान मालिक से उन्हें घर से न निकालने की गुजारिश कर रहे हैं। निर्देशक ने कहा-मैंने पिछले पांच महीनों से किराया नहीं दिया है। मैं अभी मकान मालिक के आगे हाथ-जोड़ रहा हूं कि यार मुझे घर से मत निकालो। अगर आप अपनी कला को प्राथमिकता देना चाहते हैं तो यही वह कीमत है जो आपको चुकानी होगी।