Joram Trailer Out: 'एनिमल' और 'डंकी' के स्टारडम पर भारी मनोज बाजपेयी की 'जोरम', दहला देगा ट्रेलर
Joram Trailer Out मनोज बाजपेयी की फिल्म जोरम अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में मनोज ऐसे पिता के किरदार में हैं जो अपनी नवजात बेटी को बचाने के लिए भाग रहा है और पूरा सिस्टम उसके पीछे पड़ा हुआ है। इस सरवाइवल थ्रिलर में मोहम्मद जीशान अय्यूब पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं।
नवजात बच्ची को बचाने के लिए जूझ रहे मनोज
जोरम मुख्य रूप से सरवाइवल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मनोज आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के शख्स दसरू का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी नवजात बच्ची को सुरक्षित स्थान तक ले जाने के लिए भाग रहा है। पुलिस और सिस्टम उसके पीछे पड़ा है।फिल्म के लेखक-निर्देशक देवाशीष मखीजा ने कहा, "यह सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें कई तरह के संघर्ष के बाद भी एक व्यक्ति कैसे एक उम्मीद के साथ आगे बढ़कर जिंदगी जीने के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करता है।" यह भी पढ़ें: OTT Movies and Web Series- 'फुकरे 3', 'लियो', 'द विलेज' और 'द वैक्सीन वॉर'... इस हफ्ते धांसू फिल्म और सीरीजमोहम्मद जीशान अय्यूब फिल्म में रत्नाकर नाम के पुलिसकर्मी के किरदार में हैं, जिसको लेकर जीशान कहते हैं-मैं 'जोरम' का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। अब तक हमें जो रिएक्शन मिले हैं, उसके लिए मैं हर किसी को ट्रेलर दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं।
बता दें, मनोज बाजपेयी की सिनेमाघरों में आखिरी रिलीज फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' है, जो 2020 में आयी थी। इस बीच उनकी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर आती रहीं। मनोज की पिछली फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है जरूर ओटीटी के बाद सीमित स्क्रींस पर रिलीज हुई थी।वह किसी उंची पोस्ट पर नहीं है और सामाजिक स्तर पर भी वो सबसे निचले पायदान पर है। यहां तक कि अपने सहकर्मियों के बीच भी वो काफी दबा हुआ और नीचा है। मैं शहर में पला-बढ़ा हूं। इस फिल्म के लिए पहली बार जंगलों और लोहे की खदानों में गया। इससे मुझे यह एहसास हुआ कि मैं रत्नाकर के किरदार से कितना जुड़ सकता हूं। साथ ही इससे हमें यह भी पता चलता है कि जिंदगी ने हमें जो भी दिया है, हमें उसकी कद्र करनी चाहिए।