Move to Jagran APP

अर्नब गोस्वामी पर हमले की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने की निंदा, कहा- ‘सरकार करे सुरक्षा का इंतज़ाम'

टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर 22 अप्रैल की रात 2 बजे कुछ दो अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। ये हमला उस समय हुआ जब दोनों स्टूीडियो से घर जा रहे थे।

By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Thu, 23 Apr 2020 01:43 PM (IST)
अर्नब गोस्वामी पर हमले की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने की निंदा, कहा- ‘सरकार करे सुरक्षा का इंतज़ाम'
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर अज्ञात लोगों द्वारा किये गये हमले की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने निंदा की है। सेलेब्स ने अर्नब की सुरक्षा के इंतज़ाम करने की मांग भी सरकार से की। वहीं, मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर दी गयी है और दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। 

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वाामी पर हुए हमले की निंदा की। वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अर्नब पर हमले की भर्त्सना की। फ़िल्म प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रिपब्लिक टीवी के चीफ अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं’।

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुृए लिखा, ‘अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। देश बदल चुका है दोस्तों। ये सब चलने वाला नहीं। अर्नब ! देश के करोड़ों लोग आपका कवच हैं। आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। जय हो!!'

अर्नब ने खुद दी हमले की जानकारी :

अर्नब ने खुद पर हुए हमले की जानकारी एक वीडियो के जरिए दी है। अर्नब ने बताया, ‘रात करीब 12:15 बजे वो और उनकी पत्नी ऑफिस से घर जा रहे थे। गणपतराव कदम मार्ग पर दो बाइक सवारों ने उनकी कार को ओवरटेक किया और उनका रास्ता रोक लिया।'

वीडियो में अर्नब ने आगे बताया, ‘वो लगातार मेरी कार का पीछा कर रहे थे। थोड़ी दूरी पर जाकर उन्होंने अपनी बाइक रोक ली। मुझे लगा उनकी बाइक खराब हो गई है तो मैंने भी अपनी गाड़ी साइड में लगा ली। इसके बाद एक बाइक सवार उतरा और मेरी तरफ की विंडो पर किसी चीज़ से वार करने लगा। वो शीशा तोड़ने की कोशिश कर रहा था। शीशा नहीं टूटा तो उन्होंने लिक्विड से भरी बोतलें मेरी कार पर फेंकना शुरू कर दिया। वो लोग गालियां भी दे रहे थे।'