Jubilee एक्ट्रेस श्वेता बसु बनीं निर्देशक, न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी शॉर्ट फिल्म 'रीटेक'
Shweta Basu Prasads Retake in New York Film Festival श्वेता बसु प्रसाद अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज जुबली में नजर आ रही हैं। इस सीरीज में उन्होंने मुख्य किरदार बिनोद दास की पत्नी का रोल निभाया है। बिनोद दास के रोल में अपारशक्ति खुराना हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 11 Apr 2023 06:45 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। पांच सौ से ज्यादा फिल्में कर चुके अनुपम खेर अब एक शॉर्ट फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका शीर्षक रीटेक है। इस फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। रीटेक का निर्देशन श्वेता बसु प्रसाद ने किया है। श्वेता ने फिल्म का लेखन भी किया है।
अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने फिल्म का निर्माण किया है। रीटेक एक विचारोत्तेजक शॉर्ट फिल्म है, जिसकी कहानी एक 60 साल के कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है। यह कलाकार अपने गुरु के अंतिम संस्कार में शामिल होती है और अपने पूर्व प्रेमी से मिलती है। इस दोस्त ने उसे विकल्पों और कला की खोज को लेकर सवाल उठाये थे।
13 मई को दिखायी जाएगी फिल्म
फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर 13 मई को दोपहर 12:15 बजे होगा। अनुपम खेर के अलावा फिल्म में जरीना वहाब और दानिश हुसैन भी अहम किरदारों में दिखेंगे। इस फिल्म का संपादन आरती बजाज ने किया है, जबकि साउंड डिजाइन रेसुल पुकुट्टी का है।श्वेता ने अनुपम खेर के साथ द ताशकंद फाइल्स में काम किया था, जिसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था। श्वेता की यह पहली निर्देशकीय फिल्म है। पिछले साल आयी मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन में श्वेता ने एक किरदार निभाया था। यह फिल्म जी5 पर स्ट्रीम हुई थी। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज जुबली में श्वेता ने अपारशक्ति खुराना के किरदार बिनोद दास की पत्नी रत्ना दास का रोल निभाया है।
गुलमोहर की भी होगी स्क्रीनिंग
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल, उत्तरी अमेरिका में होने वाला प्रमुख फिल्म फेस्टिवल है। इस बार इसका आयोजन 11 से 14 मई तक किया जाना है। समारोह में फीचर फिल्मों के अलावा डॉक्युमेंट्रीज और शॉर्ट फिल्में दिखायी जाएंगी।समारोह की ओपनिंग हिंदी फिल्म द थ्री ऑफ अस के साथ होगी, वहीं क्लोजिंग सेरेमनी अंग्रेजी फिल्म गोल्डफिश के साथ होनी है, जिसमें कल्कि केकलां और दीप्ति नवल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ओपनिंग क्लोजिंग फिल्मों के अलावा राहुल चित्तेला निर्देशित गुलमोहर की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गयी थी और इसे काफी पसंद किया गया। क्रिटिक्स की ओर से भी फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।