ऑडिशन अच्छा होने के बावजूद लाल सिंह चड्ढा में क्यों नहीं हुई जुनैद की कास्टिंग, Aamir khan थे वजह?
जुनैद (Junaid) फिल्म महाराज में नजर आए थे जिसमें उनकी काफी ज्यादा तारीफ भी हुई थी। ये उनका ओटीटी डेब्यू था जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा रोल भी ऑफर हुए थे। आमिर खान के बेटे जुनैद ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उन्हें फिर भी इसमें रोल ऑफर नहीं हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड में नोपोटिज्म किस हद तक है इससे हर कोई वाकिफ है। एक न्यूकमर को इंडस्ट्री में आकर नाम कमाने और रोल पाने में जितनी मेहनत लगती है उतना ही ये काम किसी नेपो किड के लिए सरल होता है। कम से कम उन्हें बाहर से बड़े रोल तो ऑफर होते हैं। इस बात को हाल ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने स्वीकार किया है।
जुनैद ने स्वीकार किया कि महाराज में उन्हें रोल इसलिए ऑफर हुआ क्योंकि वो आमिर खान के बेटे हैं। उन्होंने कहा कि शायद अगर उनके पीछे आमिर का नाम नहीं होता तो उनके लिए ये रोल पाना काफी चैलेंजिंग होता।
कैसे मिली महाराज?
एनडीटीवी युवा पर एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए जुनैद ने इंडस्ट्री में अपने संघर्षों पर खुलकर बात की। जुनैद से पूछा गया कि पहला रोल मिलने से पहले उन्हें किस तरह से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा? इस पर उन्होंने कहा,“मुझे लगता है कि एक अभिनेता के तौर पर हम अक्सर कई चीजों की टेस्टिंग कर रहे होते हैं। कभी-कभी कुछ हिस्सा आपको मिलता है, कुछ नहीं मिलता। यह सच है कि महाराज के पहले मैंने कुछ ऑडिशन दिये थे लेकिन वो नहीं हुए उस वक्त।यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की बेटी के साथ रोमांस करेंगे Aamir Khan के बेटे जुनैद, दोनों की नई फिल्म इस दिन हो रही रिलीज