K Viswanath Funeral: के विश्वनाथ पंचतत्व में विलीन, एसएस राजामौली, एमएम कीरावनी, पवन कल्याण ने दी श्रद्धांजलि
K Viswanath Funeral के विश्वनाथ फिल्म निर्देशक थे। उनका 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वह कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। उनके निधन से तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में दुख की लहर दौड़ गई थी।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Fri, 03 Feb 2023 09:33 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। K Viswanath Funeral: के विश्वनाथ का अंतिम संस्कार शुक्रवार को कर दिया गया है। उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने चिरंजीवी, पवन कल्याण, वेंकटेश डग्गुबाती, एसएस राजामौली, एमएम कीरावनी पहुंचे थे। शुक्रवार को हैदराबाद में के विश्वनाथ के अंतिम दर्शन में तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से कई कलाकार पहुंचे।
कसीनाथुनी विश्वनाथ का 92 की आयु में निधन हो गया है
निर्देशक कसीनाथुनी विश्वनाथ का 92 की आयु में स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के कारण निधन हो गया है। उनका हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इसके पहले उन्हें श्रद्धांजलि देने आरआर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली, चिरंजीवी, पवन कल्याण, वेंकटेश डग्गुबाती जैसे कई कलाकार पहुंचे थे। सभी की आंखें नम थीं व सभी काफी भावुक नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें: BB 16 Shalin Bhanot Profiles: शालीन भनोट कलाकार बनने से पहले बेचते थे मोबाइल, इंग्लिश से भी था 36 का आंकड़ा
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक को श्रद्धांजलि दी
सभी ने भी दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता-निर्देशक को श्रद्धांजलि दी। के विश्वनाथ ने अपना प्रोफेशनल जीवन ऑडियो रिकॉर्डर के तौर पर शुरू किया था। वे बतौर साउंड इंजीनियर भी काम करते रहे। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म पाताल भैरवी में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सुम्बुल तौकीर के बेघर होते ही फैंस का फूटा गुस्सा, 1 लाख 80 हजार से ज्यादा किए गए ट्वीट