Kabir Bedi Birthday: 'जेम्स बॉन्ड' से पंगा लेने वाले इकलौते भारतीय एक्टर, इस इटैलियन टीवी शो से मचाई थी धूम
Kabir Bedi Birthday कबीर बेदी ने इंटरनेशनल सिनेमा में काफी काम किया है। बॉलीवुड में उनकी सबसे बड़ी पहचान राकेश रोशन की फिल्म खून भरी मांग बनी जिसमें उन्होंने विलेन का रोल निभाया और रेखा लीड रोल में थीं। हालांकि इससे पहले और बाद में उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था मगर इंटरनेशनल सिनेमा में उनकी लोकप्रियता अलग ही लेवल पर रही।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से ना केवल भारतीय सिनेमा में अपना लोहा मनवाया है, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है। शबाना आजमी, ओम पुरी, अमरीश पुरी से लेकर प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण तक, विदेशी फिल्मों में मौजूदगी दर्ज करवाते रहे हैं, मगर जैसी लोकप्रियता कबीर बेदी ने हासिल की, वो दुर्लभ है।
टॉल और हैंडसम कबीर ने उस दौर में अंग्रेजी सिनेमा में अपनी धाक जमाई, जब बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना जैसे सितारों की तूती बोलती थी।
कबीर बेदी ने सत्तर और अस्सी के दौर में कई हॉलीवुड और यूरोपियन फिल्मों और शोज में काम किया। 16 जनवरी को उम्र का 78वां पड़ाव छूने वाले कबीर बेदी की कुछ बेहतरीन इंटरनेशनल फिल्में और सीरीज।
यह भी पढ़ें: Kuchhe Dhaage 50 years- कहां गायब हैं 'कच्चे धागे' के लीड स्टार्स? 50 साल में बदल गया इन सितारों का पूरा लुक
View this post on Instagram
सैंडोकन
1976 में आई इटैलियन मिनी सीरीज सैंडोकन में कबीर बेदी ने इंडियन पाइरेट का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद लोकप्रिय बना दिया। यह सीरीज एमिलियो सलगारी के नॉवल पर आधारित थी। इटली से कबीर का खास रिश्ता रहा और पिछले महीने उन्हें द ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया।द रिटर्न ऑफ सैंडोकन
बीस साल बाद 1996 में सैंडोकन का सीक्वल द रिटर्न ऑफ सैंडोकन रिलीज किया गया। इसका निर्माण जर्मनी और इटली द्वारा किया गया था। इस सीरीज में कबीर ने अपने टाइटल रोल को जारी रखा था।