Move to Jagran APP

इटली के 'द ऑर्डर ऑफ मेरिट' से सम्मानित हुए Kabir Bedi, PM मोदी-मेलोनी के हैशटैग 'मेलोडी' को लेकर कही ये बात

जाने-माने अभिनेता कबीर बेदी (Kabir Bedi) को इटली का सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से कबीर बेहद भावुक हो गए। उन्होंने सेरेमनी से फोटोज शेयर करते हुए एक नोट लिखा है। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के फेमस हैशटैग मेलोडी को लेकर भी कमेंट किया है।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Mon, 11 Dec 2023 02:05 PM (IST)
Hero Image
कबीर बेदी को इटली की तरफ से मिला सर्वोच्च सम्मान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कबीर बेदी (Kabir Bedi) सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। कबीर इटली में भी काफी मशहूर हैं। उन्होंने कई इटालियन फिल्मों में काम किया है। हाल ही में, अभिनेता को इटली के सर्वोच्च सम्मानों में से एक 'द ऑर्डर ऑफ मेरिट' (The Order of the Marit) से सम्मानित किया गया है।

कबीर बेदी को मिला इटली से सम्मान

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडियन में आयोजित हुए इस अवॉर्ड सेरेमनी में कबीर बेदी की पूरी फैमिली मौजूद रही। कबीर ने पोती अलाया फर्नीचरवाला और बेटी पूजा बेदी के साथ सोशल मीडिया पर अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही उन्होंने एक नोट लिखकर इस अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है। 

Kabir Bedi

कबीर बेदी ने अवॉर्ड मिलने पर जाहिर की खुशी

कबीर बेदी ने अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "इटली के सर्वोच्च सम्मानों में से एक द ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया। मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने एक निजी समारोह में मुझे सबसे प्रतिष्ठित इतालवी नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ मेरिट ऑफ द इटालियन रिपब्लिक' (मेरिटो डेला रिपब्लिका इटालियाना) से सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए बहुत भावनात्मक पुरस्कार था।

Kabir Bedi

यह भी पढ़ें- डेढ़ महीनों से इटैलियन 'बिग बॉस' के घर में थे कबीर बेदी, पत्नी परवीन दुसांज ने कहा- 2 जनवरी से नहीं हुई बात...

सैंडोकन मिलने का खास पल किया याद

कबीर बेदी ने आगे लिखा, "ऑर्डर ऑफ मेरिट, इटली का सर्वोच्च सम्मान है, जो इटली में किए गए मेरे काम की पूर्ति है। यह कैवेलियरे (नाइट) से भी ऊंचा है, जो उन्होंने मुझे बारह साल पहले बनाया था। यह दोहरा सम्मान मेरे लिए रोंगटे खड़े कर देने वाला पल था। सैंडोकन (Sandokan) बनने की मेरी यात्रा प्रतिष्ठित ताज महल पैलेस होटल से सौ मीटर दूर शुरू हुई, जहां हम खड़े थे। यहीं पर मैं पहली बार "सैंडोकन" सीरीज के निर्देशक और निर्माता से मिला था। जिंदगी वाकई एक सर्कल है।"

Kabir Bedi

इटली के लिए बहुत खास हैं कबीर बेदी

कबीर बेदी ने लिखा, "स्क्रॉल ऑफ ऑनर पर राष्ट्रपति मैटरेल्ला द्वारा हस्ताक्षर किए गए और प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी द्वारा प्रतिहस्ताक्षर किए गए और महावाणिज्य दूत एलेसेंड्रो डी मासी ने इसे जोर से पढ़ा। उन्होंने कहा- 'कबीर दशक दर दशक भारत और इटली के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी लोकप्रियता इटली की सभी पीढ़ियों में व्यापक है। यही कारण है कि इटली गणराज्य के राष्ट्रपति ने उन्हें इटली के सर्वोच्च सम्मानों में से एक द ऑर्डर ऑफ मेरिट प्रदान करने का निर्णय लिया है। कबीर हम सभी इटालियंस के लिए बहुत खास हैं।'"

आखिर में कबीर बेदी ने लिखा, "इटली के राजदूत, विसेंज़ो डी लुका ने संदेश दिया, “कबीर न केवल भारत और आसपास के कई देशों में जाने जाते हैं, बल्कि इटली के अच्छे खास प्रमोटर और प्रशंसक भी हैं। कबीर इटली के सच्चे दोस्त हैं और वह देश से मजबूती से जुड़े हुए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Kabir Bedi (@ikabirbedi)

यह पुरस्कार सबसे प्रतिष्ठित इतालवी सम्मान इटली के प्रति उनकी बिना शर्त भावना और भावुक समर्पण को मान्यता देता है।' आज प्रधान मंत्री मेलोनी और मोदी को इंटरनेट पर हैशटैग #मेलोडी के साथ एक-दूसरे की सराहना करते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। भारत-इतालवी संबंध कभी इतने अच्छे नहीं रहे।"

यह भी पढ़ें- Kabir Bedi: वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड