Move to Jagran APP

दिग्गज अभिनेता कादर ख़ान की हालत नाज़ुक, दिमाग ने किया काम करना बंद

कादर ख़ान को सांस लेने की दिक्कत के बाद बाइपेप वेंटिलेटर पर रखा गया है। कादर ख़ान कई साल से अपने बेटे और बहू के साथ कनाडा में रह रहे हैं और वहीं उनका इलाज हो रहा है।

By Hirendra JEdited By: Updated: Fri, 28 Dec 2018 05:24 PM (IST)
Hero Image
दिग्गज अभिनेता कादर ख़ान की हालत नाज़ुक, दिमाग ने किया काम करना बंद
मुंबई। अपनी ज़बरदस्त अभिनय शैली और प्रभावशाली संवाद अदायगी के कारण याद किये जाने वाले दिग्गज अभिनेता कादर ख़ान के स्वास्थ्य को लेकर एक बुरी ख़बर आ रही है। ख़बर है कि उन्हें गंभीर रूप से बीमार होने के बाद बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है। 81 साल के कादर ख़ान प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर (पीएसपी ) के शिकार हो गए हैं और इसकी वजह से उनके मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया है।

एक समाचार वेबसाईट से बात करते हुए कादर ख़ान के बेटे सरफराज ने जानकारी दी है कि प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के चलते कादर ख़ान की दिमाग से संचालित होने वाली गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई है और डॉक्टरों ने सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है। वहीं इसी के साथ डॉक्टरों को उनमें निमोनिया के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गौरी ख़ान ने शेयर की बेटी सुहाना और दोनों बेटों संग ये फोटोज़, कही ये दिलचस्प बात

सरफराज के अनुसार डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हेल्थ पर नज़र रखी हुई है। कादर ख़ान कई साल से अपने बेटे और बहू के साथ कनाडा में रह रहे हैं और वहीं उनका इलाज हो रहा है। लगभग एक दशक से वो ख़बरों से दूर अभिनेता कादर ख़ान का बचपन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है और बाद के दिनों में उन्होंने बड़ी ही लग्न और समर्पण से बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाई। सिर्फ़ अभिनय ही नहीं बल्कि लेखनी में भी उनका जादू खूब दिखा। एक दौर ऐसा भी रहा जब अमिताभ बच्चन के लिए भी संवाद कादर ख़ान ही लिखते थे। 

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी समेत इस साल इन 11 दिग्गजों ने भी कहा अलविदा, यादों में रहेंगे जिंदा

1973 में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद से उन्होंने लगातार 300 से अधिक फ़िल्मों में काम किया। अभिनय के अलावा उन्होंने 250 फ़िल्मों में संवाद भी लिखे।