Kajol के सोशल मीडिया से दूरी बनाने और तस्वीरें हटाने की वजह आई सामने, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Kajol ने सोशल मीडिया से अचानक ही ब्रेक लेने की खबर देकर अपने फैंस को चिंता में डाल दिया था। उन्होंने अपनी सारी तस्वीरें हटा दी थीं।आखिरकार काजोल ने ऐसा क्यों किया इसकी सही वजह अब सामने आ चुकी है जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 09 Jun 2023 06:14 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। The Trial: अपने अभिनय का लोहा मनवाने वालीं काजोल अपने फैंस को हैरान करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। 9 जून को काजोल ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से अपनी सभी तस्वीरें हटा दी थीं।
तस्वीरें हटाने के साथ ही काजोल ने ट्विटर पर सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की जानकारी फैंस के साथ शेयर करते हुए एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह अपनी जिंदगी के सबसे टफ ट्रायल का सामना कर रही हैं। उनके इस पोस्ट को देखने के बाद उनके चाहने वाले फैंस की चिंता काफी बढ़ गई थी। अब आखिर क्यों काजोल ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई और क्यों अपने सारे पोस्ट हटाए, इसकी वजह सामने आ चुकी है।
आखिर क्यों काजोल ने हटाई तस्वीरें?
काजोल के सोशल मीडिया से गायब होने की वजह का खुलासा हो चुका है, जिसे सुनकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे। काजोल जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। इस बार चुलबुली काजोल बिल्कुल ही अलग रूप में नजर आएंगी। कुछ महीनों पहले ही उनकी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' की अनाउंसमेंट हुई थी, लेकिन अब उनकी इस वेब सीरीज का टाइटल चेंज हो चुका है।उनकी कोर्टरूम ड्रामा सीरीज का नया टाइटल 'द ट्रायल है', जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। आपको बता दें कि काजोल ने अपनी तस्वीरें सिर्फ चंद घंटों के लिए अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'द ट्रायल' के प्रमोशन के लिए हाइड की थी।
View this post on Instagram
इस दिन सामने आएगा 'द ट्रायल' का ट्रेलर
काजोल की वेब सीरीज के नए टाइटल के साथ ही मेकर्स ने कैप्शन में ये भी बताया कि उनकी इस कोर्टरूम ड्रामा का ट्रेलर कब सामने आ रहा है। उन्होंने लिखा, "जितना मुश्किल ट्रायल होता है, उतनी ही मुश्किलों से आप वापस आते हैं"। मेरे कोर्टरूम ड्रामा का ट्रेलर देखिये 12 जून को।हालांकि, हॉटस्टार ने अपनी फिल्म का टाइटल जरूर बदला, लेकिन उनकी वेब सीरीज की टैग लाइन 'प्यार, खून और धोखा' ही है।आपको बता दें कि काजोल की मोस्ट अवेटेड सीरीज का ट्रेलर 12 जून को आपके सामने होगा। आपको बता दें कि काजोल की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पारी साल 2020 में शुरू हुई थी, लेकिन ये उनकी पहली वेब सीरीज है। इसके बाद वह 'लस्ट स्टोरी-2' फिल्म में भी नजर आएंगी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।