Kajol के बिंदास बोल, कहा- मैंने कभी इस बात की चिंता नहीं की कि लोग क्या कहेंगे
Kajol On Log kya Kahenge Mentality काजोल ने लोग क्या कहेंगे मेंटालिटी पर अपना मत रखा है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनके परिवार में खासकर मां के परिवार में सभी को अपने विचार रखने और उनका पालन करने की अनुमति थी। इसके चलते वह हमेशा अपने मन के अनुसार काम करती है और उनपर दूसरे की बात का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
काजोल ने 'लोग क्या कहेंगे' मेंटालिटी पर क्या कहा है?
"मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी 'लोग क्या कहेंगे' पर ध्यान नहीं दिया है। मेरी परवरिश एक दमदार मां ने की है। मेरी मां समाज के बारे में जरा भी परवाह नहीं करती थी। दरअसल, मेरी मां का परिवार काफी मजबूत था। मेरी परनानी से लेकर मेरी नानी और मेरी मां ने हर किसी ने हमेशा अच्छा व्यवहार किया है और मुझे उदाहरण देकर सिखाया है कि कैसे कोई और मायने नहीं रखता और आपकी जिंदगी आपकी ही जिम्मेदारी है और उस पर किसी और की राय कोई खास मायने नहीं रखती।"
काजोल ने अपनी जिंदगी पर क्या कहा है?
काजोल ने यह भी कहा कि वह अपनी जिंदगी की डोर किसी और को सौंपने में विश्वास नहीं रखतीं। वह कहती है,"सबसे पहले, अपने जीवन की जिम्मेदारी लें... आपको अपने काम खुद करने है। आप समाज से मत चलिए। अंत में, समाज को वहीं स्वीकार करना होगा जो आप अपने लिए बनाते हैं और यही मेरी परनानी ने भी कहा था।"
"नानी ने अपना जीवन जिया। दोनों की जिंदगी और दुनिया को लेकर अलग-अलग राय थी। मेरी मां आज भी अपनी जिंदगी जीती हैं। मैं उनके जैसी जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हूं।"