काजोल से अब कभी नहीं होगी दोस्ती, करण जौहर ने कहा- ख़त्म हो चुका है सब!
करण की बातों से तो यही लगता है कि काजोल के बर्ताव से उनके दिल को गहरी ठेस पहुंची है और वो किसी भी सूरत में उनके संबंध जोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Fri, 13 Jan 2017 10:53 AM (IST)
मुंबई। एक वक़्त था जब काजोल करण जौहर का लकी चार्म हुआ करती थीं। करण की हर डायरेक्टोरियल फ़िल्म में काजोल की प्रेजेंस ज़रूरी होती थी, मगर अब ये दोस्ती पूरी तरह टूट चुकी है और करण ने ख़ुद कुबूल किया है कि काजोल के साथ उनकी दोस्ती ख़त्म हो चुकी है।
काजोल के बेटर हाफ़ अजय देवगन की डायरेक्टोरियल फ़िल्म शिवाय और करण की फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल 2016 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफ़िस क्लैश बनीं। दीवाली पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान काजोल और करण की दोस्ती का ब्रेकअप खुलकर सामने आया, जब काजोल ने खुलकर अपने हबी अजय की फ़िल्म को प्रमोट किया। इस दौरान केआरके वाला एपिसोड हुआ, जिसमें अजय ने आरोप लगाया था कि उनकी फ़िल्म शिवाय ख़िलाफ़ निगेटिव ट्वीट करने के लिए करण ने केआरके को घूस दी है। अजय ट्वीट को काजोल ने शॉक्ड लिखकर रीट्वीट भी किया था। इसके बाद लगने लगा कि काजोल और करण के बीच संबंध काफी बिगड़ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ करण ने अपनी बायोग्राफी एन अनसूटेबल ब्वॉय में काजोल के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर कहा है। करण ने कहा है कि सब ख़त्म हो चुका है और वो मेरी ज़िंदगी में कभी वापस नहीं आ सकतीं। मुझे नहीं लगता कि वो ख़ुद भी ऐसा करना चाहेंगी। इसे भी पढ़ें- 100 करोड़ का घाटा उठाकर भी इस रिश्ते को निभाएंगे रितिक रोशन
करण ने आगे कहा कि एक यूनिट के तौर पर मुझे उनसे कोई लेना-देना नहीं था। एक वही थीं, जो मेरे लिए अहमियत रखती थीं, लेकिन अब ख़त्म हो चुका है। मैं उनके साथ कुछ भी शेयर नहीं करना चाहता क्योंकि उन्होंने मेरी 25 साल की इमोशंस को मार दिया है। इसे भी पढ़ें- आमिर ने इसलिए नहीं की नानावटी केस पर फ़िल्म, 10 साल पहले हुई थी ऑफ़र करण की बातों से तो यही लगता है कि काजोल के बर्ताव से उनके दिल को गहरी ठेस पहुंची है और वो किसी भी सूरत में उनके संबंध जोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। करण ने काजोल के साथ आख़िरी दफ़ा स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में काम किया था। इस फ़िल्म के एक गाने में काजोल ने शाह रूख़ के साथ एपीयरेंस दी थी, जबकि माई नेम ख़ान काजोल की बतौर हीरोइन आख़िरी फ़िल्म है, जिसे करण ने डायरेक्ट किया था।