Kalki 2898 AD: तेलुगु सिनेमा की इन Sci-Fi फिल्मों को देखने के बाद हॉलीवुड को नहीं करेंगे मिस
साइंस फिक्शन ऐसा जॉनर है जिसको लेकर हिंदी सिनेमा में ज्यादा एक्सपेरीमेंट नहीं किये गये हैं मगर साउथ सिनेमा में अक्सर ऐसी फिल्में बनती रही हैं जिनमें भविष्य की झलक दिखाई गई है या किसी कारण टाइम ट्रैवल करके अतीत में जाना पड़ा हो। कल्कि 2898 एडी की ओटीटी रिलीज के साथ ऐसी फिल्मों की यादें ताजा हो गई हैं। इनमें से कुछ ओटीटी पर मौजूद हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री 2 से पहले अगर किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया तो वो कल्कि 2898 एडी है, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हिंदी में भी फिल्म ने डबल सेंचुरी मारी थी।
नाग अश्विन निर्देशित इस फ्यूचरिस्टिक फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। 22 अगस्त को कल्कि ओटीटी पर रिलीज हो गई है। हिंदी में इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है, जबकि तेलुगु समेत साउथ की अन्य भाषाओं में फिल्म प्राइम वीडियो पर आ गई है।
वैसे कहानियों के साथ प्रयोग करने के मामले में तेलुगु सिनेमा काफी आगे है और वहां साइंस फिक्शन फिल्में बनती रही हैं, जिनमें काल्पनिकता के रंग जमकर छिड़के गये हैं। अगर आपको भी साइंस फिक्शन फिल्में देखना पसंद है तो श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लॉन्ग वीकेंड में ये तेलुगु फिल्में ट्राई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Arshad Warsi ने कल्कि 2898 AD में प्रभास को बताया जोकर, एक्टर के बयान पर भड़के अन्य साउथ स्टार्स
आइस्मार्ट शंकर
2019 में आई इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया, जबकि राम पोथिनेनी ने इसमें लीड रोल निभाया। इस फिल्म की कहानी एक किलर पर आधारित है, जो सीएम का कत्ल करके भाग जाता है। इस साजिश का पता लगाने के लिए केस की छानबीन करते हुए मारे गये पुलिस अफसर की मेमोरीज को कातिल के ब्रेन में ट्रासफर किया जाता है। यह फिल्म सोनी लिव पर देखी जा सकती है। इसक सीक्वल डबल आइस्मार्ट हाल ही में रिलीज हुआ है।