Kalki 2898 AD: सॉल्व हुई प्रभास के 'बुज्जी' की मिस्ट्री, नए टीजर के साथ एक्टर के रोबोट की ग्रैंड लॉन्चिंग
नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 AD एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म रिलीज के करीब पहुंच रही है। ऐसे में मेकर्स ने कल्कि 2898 AD के सुपर रोबोट के डेब्यू के लिए ग्रैंड इवेंट लॉन्च किया। हैदराबाद में प्रभास ने बीती रात बुज्जी को लॉन्च किया। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बुज्जी को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 AD ने रिलीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कुछ हफ्तों बाद फिल्म थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। ऐसे में बुधवार को फिल्म के सुपर कूल रोबोट बुज्जी को लॉन्च किया गया। हैदराबाद में हुए एक इवेंट के दौरान प्रभास ने बुज्जी को फैंस से मिलवाया, जो फिल्म में उनका सुपर स्मार्ट साथी होने वाला है।
प्रभास ने कुछ दिनों पहले बुज्जी को लेकर अपडेट शेयर की थी। नाम का खुलासा उन्होंने कर दिया था, लेकिन बुज्जी को लेकर मिस्ट्री सॉल्व नहीं हुई थी।
यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD: महाभारत और श्रीकृष्ण के कल्कि अवतार से है प्रभास की फिल्म का कनेक्शन, डायरेक्टर ने किया खुलासा
प्रभास की कूल रोबोटिक कार
कल्कि 2898 AD के डायरेक्टर नाग अश्विन फिल्म में कई एलिमेंट शामिल किए है। पुराणों से लेकर टेक्नॉलॉजी तक, उनकी फिल्म में काफी कुछ देखने को मिलेगा। इनमें बुज्जी का नाम भी शामिल है। जिसकी 22 मई की रात ग्रैंड लॉन्चिंग की गई। कल्कि 2898 AD में ये प्रभास की सवारी यानी उनकी स्मार्ट कार होने वाली है। इस गाड़ी में कई खासियत होगी, जो इसके मॉडर्न डिजाइन में भी नजर आ रहा है।
बुज्जी ने किया डेब्यू
कल्कि 2898 AD के लिए हैदराबाद में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया। जहां फिल्म का एक मिनट का टीजर भी रिलीज किया गया। इसके बाद प्रभास ने बुज्जी में बैठकर स्वैग से एंट्री की और फिल्म की तरह दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आए। इसके बाद एक्टर बुज्जी से बाहर निकले और फैंस से मिले।
View this post on Instagram