Kamal Haasan Birthday: ऑस्कर के लिए जाने वाली सबसे अधिक फिल्में कमल हासन की, क्या आपको पता है असली नाम?
Kamal Haasan Birthday साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन के टक्कर का अभिनेता शायद ही कोई रहा हो इंडस्ट्री में। उन्होंने बतौर बाल कलाकार एक्टिंग क्षेत्र में कदम रखा था। उनके बारे में कई ऐसी बातें हैं जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होगी।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Mon, 07 Nov 2022 03:52 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Lesser Known Facts about Kamal Haasan: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में डिलीवर की हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि उनके जैसा अभिनय कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है और इसी के दम पर उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है और तकरीबन हर उम्र के एक्टर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। आज इस सेलिब्रिटी का 68वां बर्थडे है। उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होगी।
सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड वाले अभिनेता हैं कमल हासन
7 नवंबर, 1954 को तमिलनाडु के परमकुदी में जन्मे कमल हासन का असली नाम पार्थसारथी श्रीनिवासन है। उन्होंने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। 1975 में 'अपूर्व रंगागल' से डेब्यू किया था। कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाले कमल हासन हिंदी सिनेमा के अभिनेता हैं, जिनके नाम पर सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड हैं।
उन्होंने अभी तक कि अपने करियर में 19 फिल्मफेयर अवार्ड जीते हैं। वह पद्मश्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। इसके अलावा उन्हें चार बार नेशनल अवार्ड और दो बार लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। ऐसा कहा जाता है कि साल 2000 में कमल हासन को फिल्म फेयर को लेटर लिखकर निवेदन करना पड़ गया था कि, उन्हें नॉमिनेट न किया जाए। इंडस्ट्री में आ रहा है यंग नए टैलेंट को सराहना की जाए।
View this post on Instagram
1985 में आई सागर फिल्म के लिए कमल हासन को बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला था। इस अवार्ड से नवाजे गए कमल हासन व दूसरे अभिनेता बन गए, जिन्हें एक ही फिल्म के लिए दो अवार्ड मिले।
7 फिल्में भेजी गईं ऑस्कर में
4 नेशनल और 19 फिल्म फेयर अवार्ड जीत चुके कमल हासन ऑस्कर में भारत को सात बार रिप्रेजेंट कर चुके हैं। इस अभिनेता की सात फिल्में हैं जिन्हें भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया था।Kamal Haasan @ikamalhaasan
guess the film ? pic.twitter.com/UcMMyewgMm
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) October 17, 2020
फ्रेंच सरकार से सम्मानित है कमल हासन
कमल हासन ने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। 2016 में इंडियन सिनेमा में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए फ्रांस की सरकार ने कमल हासन को शिवेलियर अवार्ड (Chevalier Award) से सम्मानित किया था। यह सम्मान पाने वाले भी कमल हासन दूसरे तमिल एक्टर हैं।
64 की उम्र में ज्वाइन की पॉलिटिक्स
कमल हासन ने 2018 में अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू की थी। तब उनकी उम्र 64 साल थी। उनकी पार्टी का नाम 'मक्का नीधि माईम' है।पर्सनल लाइफ भी कम फिल्मी नहीं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन के कई महिलाओं के साथ रिश्ते रहे हैं। 1978 में कमल हासन ने वाणी गणपति से शादी कर ली और 10 साल बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। इसके बाद उनका अफेयर एक्ट्रेस सारिका के साथ हुआ। लेकिन इनके साथ भी रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और 2004 में दोनों अलग हो गए। सारिका से कमल हासन की श्रुति और अक्षरा नाम की दो बेटियां हैं।Bharathi Raja’s Tamil psychological thriller ‘Sigappu Rojakkal’ (1978) featured Kamal Haasan & Sridevi in lead roles. Story of a man with a traumatic childhood who kills women.
Raja remade it in Hindi with Rajesh Khanna & Poonam Dhillon.
RED ROSE released on 6 June 1980. pic.twitter.com/dMj6Km6cw6
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) June 7, 2020