Indian: महीनों तक सिनेमाघरों में चली Kamal Haasan की 'इंडियन', 27 साल बाद आ रहा सीक्वल
Kamal Haasan Indian कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का टीजर शुक्रवार को रिलीज किया गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद हर 1996 में आई प्रीक्वल फिल्म इंडियन यानी हिंदुस्तानी की यादें तरोताजा हो गई हैं। हिट फिल्में सुपर हिट किस्से में इसी फिल्म की बातें।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Sat, 04 Nov 2023 07:29 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में कमल हासन के करियर की बेहद अहम फिल्मों में इंडियन शामिल है, जो हिंदी में हिंदुस्तानी नाम से रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म का सीक्वल इंडियन 2 या हिंदुस्तानी 2 आ रहा है। फिल्म का इंट्रो या फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।
इस बीच आज 'हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से' में 1996 में आयी 'इंडियन' (Indian) के बारे में जिक्र किया जाएगा और फिल्म से जुड़े कुछ रोचक तथ्य आपको बताए जाएंगे।
बॉक्स ऑफिस पर 'इंडियन' ने की शानदार कमाई
साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर शंकर के निर्देशन में बनी 'इंडियन' ने इस दौर में अपनी शानदार कहानी से हर किसी का दिल जीत लिया। इस मूवी में दिखाया गया है कि एक पूर्व स्वतंत्रता सेनानी के रूप में कमल हासन रिश्वतखोरों की अक्ल ठिकाने लगाते हैं।
आलम ये रहा कि कमल हासन की 'इंडियन' ने 27 साल पहले वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। उस समय के हिसाब से फिल्म की कमाई काफी शानदार मानी गई और ये पहली ऐसी तमिल मूवी रही, जिसने 1996 में इतना अधिक कारोबार किया।
दोहरी भूमिका में कमल
कमल हासन ने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसी मूवीज की हैं, जिनमें वह अलग-अलग किरदारों में नजर आए हैं। फिल्म 'इंडियन' में भी कमल हासन दोहरी भूमिका में नजर आए हैं। जहां एक ओर कमल एक नौजवान के रूप में दिखाई दिए हैं और दूसरे रूप में एक्टर एक बुजर्ग के रोल में दिखाई दिए हैं। दर्शकों को 'इंडियन' में कमल हासन की दोहरी भूमिका काफी पसंद आई। जिसके चलते इस मूवी ने फैंस का जमकर मनोंरजन किया।