चुनावी नतीजों से पहले Kamal Haasan का वायरल भाषण, बोले- अब फूट डालो राज करो की नीति नहीं चलेगी
कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म इंडियन 2 का चेन्नई में ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम रखा गया था। इस इवेंट ने कमल हासन ने एक ऐसा बयान दे डाला जोकि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। कमल हासन ने कहा कि फूट डालो और राज करो एक ब्रिटिश कंसेप्ट है और ये भारत में नहीं चलेगा।इस इवेंट में मौनी रॉय और उर्वशी रौतेला ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म "इंडियन 2" का हाल ही में चेन्नई में ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में कमल हासन, लाइका के अध्यक्ष सुबास्करन और निर्देशक एस.शंकर, संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर, के अलावा अभिनेत्री काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आईं।
इवेंट में मौनी रॉय और उर्वशी रौतेला ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचा दिया। इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथियों में सिलंबरासन टी.आर., जयम रवि,कार्थी, नेल्सन, एआर मुरुगादॉस और लोकेश कनगराज शामिल थे।
कमल हासन का वायरल भाषण
इस इवेंट से कमल हासन का एक दमदार भाषण अब वायरल हो रहा है। एक्टर ने कहा, "मैं एक तमिलियन हैं और एक इंडियन भी हूं। उन्होंने कहा कि यह देश उनका भी है और अब किसी की भी यहां बांटने और राज करने की नीति नहीं चलेगी।उन्होंने आगे कहा, 'फूट डालो और राज करो' एक ब्रिटिश कंसेप्ट है और उन्होंने ऐसा तब किया था क्योंकि उनके पास वापस जाने के लिए एक घर था। यह अब और काम नहीं करेगा और मुझे आश्चर्य है कि जो लोग आज ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं वो ये नहीं सोच रहे कि वो वापस कहां जाएंगे।”
यह भी पढ़ें: CAA Rules Notified: देश को बांटने और सौहार्द बिगाड़ने के लिए लागू किया गया CAA, कमल हासन ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप