Move to Jagran APP

Delhi Acid Attack: कंगना रनोट को फिर याद आया बहन रंगोली चंदेल पर हुआ एसिड अटैक, कहा- 'कोई मुझ पर भी...'

मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में 17 वर्षीय एक लड़की पर दो नकाबपोश लड़कों ने तेजाब फेंक कर हमला किया था। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब वो लड़की स्कूल से निकलकर घर जा रही थी। लड़की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।

By Priti KushwahaEdited By: Updated: Thu, 15 Dec 2022 03:34 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit : Kangana Ranaut Instagram Photos Screenshot
नई दिल्ली, जेएनएन। ​Delhi Acid Attack: श्रद्धा वालकर मर्डर केस अभी तक पूरी तहर से शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से दिल्ली ​बुरी तरह से दहल गई है। दिल्ली एसिड अटैक मामले ने आज पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 17 वर्षीय एक लड़की पर दिल्ली के द्वारका में उस वक्त एसिड अटैक हुआ जब वह स्कूल से निकलकर घर जा रही थी। उस वक्त लड़की के साथ उनकी छोटी बहन थी जब उस पर दो बाइक सवारों ने एसिड फैंका। इस घटना से आज फिर से लोगों को नींदे उड़ा दी हैं। वहीं अब दिल्ली के एसिड अटैक मामले पर अभिनेत्री कंगना रनोट ने रिएक्ट किया है। ये भयानक दर्द कंगना की बड़ी बहन रंगोली चंदेल भी झेल चुकी है। ऐसे में दिल्ली की घटना ने कंगना ने की बहन रंगोली के एसिड हमले की दर्दनाक यादों को ताजा कर दी हैं।

कंगना ने सोशल मीडिया पर बयां किया एसिड अटैक का दर्द

कंगना रनोट ने हमेशा ही हर मुद्दे पर अपनी राय देती नजर आती हैं। ऐसे में दिल्ली एसिड अटैक मामले पर रिएक्ट करने से भला को खुद को कैसे रोक पाती। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए बहन रंगोली चंदेल के साथ हुए एसिड अटैक के भयानक और दर्दनाक यादों को ताजा किया। कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जब मैं एक टीनेजर थी, उस वक्त मेरी बहन रंगोली चंदेल पर सड़क छाप रोमियो ने तेजाब से हमला किया था ... इसके बाद उसे 52 सर्जरी से गुजरना पड़ा, उसे जिस मानसिक और शारीरिक चोट से गुजरना पड़ा इसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता है। हमारा पूरा परिवार बर्बाद हो गया था... उस वक्त मुझे भी थेरेपी से गुजरना पड़ा था, क्योंकि मुझे डर था कि मेरे पास से गुजरने वाला कोई भी व्यक्ति मुझ पर तेजाब फेंक सकता है, जिसके कारण हर बार जब कोई बाइकर, कार, कोई अजनबी मेरे पास से गुजरता था तो मैं अपना चेहरा ढक लेती थी।'

इन अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है

कंगना रनोट ने अपने इस नोट में सरकार से गंभीर और कड़े रूप से कार्रवाई करने की बात लिखी है। कंगना ने लिखा, 'यह अत्याचार अभी तक रुके नहीं हैं...सरकार को इन अपराधों के खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है... मैं गौतम गंभीर से सहमत हूं। हमें एसिड हमलावरों के खिलाफ बहुत सख्त कदम उठाने की जरूरत है।' कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।