Pathaan को पीएम मोदी का विकल्प बताने पर भड़की कंगना रनोट, कहा- गूंजेगा सिर्फ जय श्री राम
Kangana Ranaut On Pathaan कंगना रनोट ने पठान फिल्म को पीएम मोदी का विकल्प बताने वालों को फटकार लगाई है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म कलाकारों को अपनी हैसियत में रहना चाहिए। इसके पहले उन्होंने पठान की सराहना की थी।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Fri, 27 Jan 2023 03:57 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Kangana Ranaut On Pathaan: कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर लगातार कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए ऐसा किया है। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि मोदी नहीं और कौन का उत्तर है पठान। कंगना रनोट ने बिना उनका नाम लिए कहा है कि कलाकारों को अपनी लिमिट में रहना चाहिए। शाह रुख खान की फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने बुधवार को सराहना भी की थी। अब एक ट्विट्टर यूजर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा है कि कलाकारों को अपनी लिमिट में रहना चाहिए।
कंगना रनोट ने कहा है कि कलाकारों को अपनी लिमिट में रहना चाहिए
कंगना रनोट लंबे समय के बाद ट्विटर पर वापस आई है। 2020 में उन पर बैन लगा दिया गया था। उसे अब हटा दिया गया है। कंगना रनोट ने ट्वीट के शुरुआत में लिखा है, 'भारत का यही प्यार है, जो दुश्मनों की नफरत हो पीछे छोड़ ही देता है लेकिन कुछ लोगों कुछ ज्यादा ही आशावादी हो गए हैं। उन्हें मैं बताना चाहती हूं पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है, गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्रीराम। जय श्रीराम।'
यह भी पढ़ें: Pathaan की सफलता से भावुक हुईं सुहाना खान, फिल्म की बंपर कमाई देख आंखों में आ गए आंसू
कंगना रनोट ने करण जौहर पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा है
कंगना रनोट ने करण जौहर पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा है। जिन्होंने यह कहा था कि प्यार की नफरत पर जीत हुई है। एक यूजर ने लिखा है, 'मुझे लगता है 2023 ने इस बात का उत्तर दे दिया है कि मोदी नहीं तो कौन? उत्तर है पठान।' जिन लोगों ने यह सुझाव दिया है कि पीएम मोदी का विकल्प शाह रुख खान की पठान हो सकती है, कंगना ने उनपर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, 'चेतावनी अगर फिल्म इंडस्ट्री को पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा का रोना नहीं रोना है तो फिर भी ऐसे फिल्मों को लेकर किए जा रहे प्रोपेगेंडा पर रोक लगाना चाहिए। तुम खेलो तो गेम है लेकिन हम खेंले तो शेम है। ऐसे नहीं चलेगा भाई, बाद में मत रोना तुम लोग। हम तो आर्टिस्ट हैं अभी से औकात में रहो।'यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी के परिवार ने बेटी को महंगे उपहार मिलने की खबरों का किया खंडन, कहा- ना ही 50 करोड़ का घर और ना...