Kangana Ranaut: ट्रेडिशनल हेडपीस को 'ताज' कहे जाने पर भड़कीं कंगना रनोट, सोशल मीडिया पर लगाई जमकर क्लास
Kangana Ranaut Latest Tweet फिल्मी दुनिया में अपना दमखम दिखा रहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट हर मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के हेडपीस को ताज कह दिया गया तो वह बुरी तरह भड़क गई।
By Jagran NewsEdited By: Rinki TiwariUpdated: Mon, 05 Jun 2023 03:47 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Kangana Ranaut Latest Tweet: कंगना रनोट भारतीय परंपरा से बहुत जुड़ी हुई हैं, खासकर हिमाचल प्रदेश की परंपराओं से, क्योंकि वह खुद भी पहाड़ी हैं। कंगना को ट्रेडिशनल अवतार में सजना-संवरना बहुत पसंद है और वह गर्व के साथ पारंपरिक कपड़े पहनती हैं।
कंगना रनोट का क्यों फूटा गुस्सा?
हाल ही में, 'क्वीन' फेम कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें एक्ट्रेस ऊपर से लेकर नीचे तक भारतीय लिबास और ज्वेलरी में सजी-धजी थीं। कंगना ने कलरफुल लहंगे के साथ एक हेडपीस पहना था, जिसे लोगों ने 'ताज' समझ लिया। इस बात से कंगना काफी खफा हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल इंडियन हेडपीस को 'ताज' कहने वालों को लताड़ लगाई।
कंगना रनोट ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा-
कंगना रनोट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पंजाबी महिलाएं सग्गी फूल पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा- "पंजाब में ट्रेडिशनल सग्गी फूल।""ये ताज नहीं है, ये पारंपरिक भारतीय ज्वेलरी है। पंजाब और हिमाचल में बहुत पॉपुलर है। पंजाब में इसे 'सग्गी फूल' कहा जाता है और हिमाचल में इसे 'चक' कहा जाता है। यहां तक कि भारतीयों को अपनी विरासत के बारे में नहीं पता है।"
Photo-Instagram/Kangana Ranautकंगना रनोट ने अपनी बात को साबित करने के लिए एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें हिमाचली महिलाओं ने 'चक' हेडपीस पहना था। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "हिमाचल में विभिन्न हेडगेयर।"
Photo-Instagram/Kangana Ranaut