Kangana Ranaut Video: Tejas की रिलीज के बीच कंगना रनोट ने फैंस से की खास अपील, कोविड-बंद थिएटर्स की दी दुहाई?
Tejas बी टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म तेजस सिनेमाघरों में कल से रिलीज हो गई है। ओपनिंग डे पर कंगना की तेजस को एवरेज रिस्पॉन्स मिला है। इस बीच अब तेजस को लेकर कंगना रनोट ने एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए कंगना ने फैंस से फिल्म देखने के लिए एक बड़ी अपील कर डाली है।
'तेजस' को लेकर कंगना ने की खास अपील
शनिवार को कंगना रनोट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना कोविड के बाद भारतीय सिनेमा और सिनेमाघरों पर पड़े गहरे प्रभाव को लेकर बाते करती नजर आ रही हैं। कंगना ने कहा है- ''कल से हमारी फिल्म तेजस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब तक जिन्होंने ये फिल्म देखी है, उन्होंने हमारी बहुत सराहना की है।इस बीच मैं खासतौर पर मल्टीप्लेक्स की ऑडियंस से ये निवेदन करती हूं कि आपने उरी, नीरजा और मैरीकॉम जैसी फिल्मों का लुत्फ उठाया है, तो यकीनन आपको तेजस भी काफी पसंद आएगी।'' इस वीडियो के जरिए साफतौर पर कंगना ने इशारों ही इशारों में अपनी फिल्म को देखने के लिए फैंस से अपील कर डाली है।Even before covid theatrical footfalls were dipping drastically post covid it has become seriously rapid.
Many theatres are shutting down and even after free tickets and many reasonable offers drastic footfall decline is continuing.
Requesting people to watch films in theatres… pic.twitter.com/Mty9BTcpkD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 28, 2023
बंद थिएटर्स को लेकर बोलीं कंगना
इस वीडियो के कैप्शन में 'तेजस' एक्ट्रेस ने लिखा है- ''कोविड के चलते हमारे हिंदी सिनेमा जगत की ऑडियंस की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इतना ही नहीं कोरोना काल के बाद भी ये रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलके तमाम सिनेमाघर बंद हो रहे हैं। फिल्मों के लेकर फ्री टिकट और कई ऑफर उपलब्ध होने के बाद भी दर्शक थिएटर का रुख नहीं कर रहे हैं। मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि सिनेमाघरों में जाकर फिल्मों के अपने परिवार के साथ देखें और मजा लें।''