एक 'स्विच ऑफ फोन' से Kangana Ranaut की सेकंडों में बदली पूरी जिंदगी, इस एक्ट्रेस के चलते बनीं सिनेमा की 'क्वीन'
Kangana Ranaut पिछले दो दशक से सिनेमा में काबिज हैं। पहली फिल्म डिब्बा बंद होने के बाद दो साल तक अभिनेत्री काम के लिए भटकती रही। उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म के लिए पहले रिजेक्ट भी कर दिया गया था। एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के चलते सेकंड्स में कंगना को उनकी पहली फिल्म मिली थी। चलिए जानते हैं अभिनेत्री से जुड़ा वो किस्सा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Happy Birthday Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव से मायानगरी मुंबई में अभिनेत्री बनने का सपना संजोए एक 17 साल की लड़की आई। किसे पता था कि वह कम समय में ही सिनेमा की 'क्वीन' बन जाएगी। परिवार के खिलाफ जाकर अभिनय को चुना और चार-चार नेशनल अवॉर्ड का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
हम बात कर रहे हैं कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की। 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के भाम्बला गांव में जन्मीं कंगना किसी फिल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखती हैं। उनकी मां एक स्कूल टीचर थीं और पिता बिजनेसमैन हैं। बचपन से ही अभिनेत्री को अभिनय का शौक था। फैशन में भी उनका कोई तोड़ नहीं था। मगर उनके पिता चाहते थे कि उनकी लाडली डॉक्टर बनें। हालांकि, कंगना का प्लान कुछ और था।
कंगना रनोट ने परिवार के खिलाफ जाकर 15-16 साल की उम्र में घर से मुंबई भाग गईं। शुरू में अभिनेत्री ने कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स पर काम किया और फिर शुरू इंडस्ट्री में कदम रखा। फिल्मी बैकग्राउंड से न होने के चलते कंगना को मूवी मिलना कोई बाएं हाथ का खेल नहीं था। इसके लिए उन्हें खूब मशक्कत करनी पड़ी थी। कम उम्र में इंडस्ट्री में अकेले सर्वाइव करना आसान नहीं था।
इस फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं कंगना
17 साल की उम्र में आखिरकार कंगना रनोट को पहली फिल्म मिली। नाम था- आई लव यू बॉस (I Love You Boss)। इस फिल्म का निर्देशन पहलाज निलानी कर रहे थे। यह बात साल 2004 की है। अगर कंगना यह फिल्म कर पातीं तो शायद यह उनकी डेब्यू मूवी होती। मगर किसी वजह से उन्होंने बीच में ही फिल्म छोड़ दी। वह महेश भट्ट की 'गैंगस्टर' (Gangster) के लिए हाथ-पैर मारने लगीं।
View this post on Instagram
कम उम्र के चलते मिला रिजेक्शन
जब कंगना रनोट 'गैंगस्टर' के ऑडिशन में गईं, तब उन्हें सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया था, क्योंकि वह छोटी थीं। जी हां, 19 साल की एक्ट्रेस 'गैंगस्टर' में अपने रोल के लिए बहुत छोटी थीं। फिल्म न मिलने की वजह से वह थोड़ा उदास हो गई थीं, लेकिन किस्मत का खेल ऐसा बदला कि सेकंडों में उन्हें यह फिल्म मिल गई थी। महीनों इंतजार के बाद उन्हें यह फिल्म मिली थी।