Kangana Ranaut ने लिबरल और Gen Z को बताया आलसी, कहा- ये जॉम्बीज जैसे काम करते हैं
Kangana Ranaut कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक बार फिर से लिबरल और Gen Z पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- उदार होने के लिए बुद्धि का विकास करना चाहिए / साहित्य का अध्ययन करना चाहिए।
कंगना रनोट ने फिर लिया पंगा
Those who are still struggling to understand yeh liberals kya hote hain and now there is another keeda called wokism, let me tell you what is the difference, to be a liberal one must grow intellect/study literature, lekin GenZ who are too lazy to do that lekin shaitano (cont) https://t.co/0BUYCvzHLF
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 12, 2023
Gen Z पर साधा निशाना
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'की सेना को कैसे ज्वाइन किया जाए, तो GenZ के लिए अलग बटालियन बनाई गई है, इनको वो बना दिया गया है, वे लिबरल्स माइनस लिटरेचर हैं। सोचो उदारवादियों में एक अच्छी बात थी आप उनसे कम से कम बहस कर सकते थे, उनके पास दिमाग की मांसपेशियां थीं, ये जॉम्बीज हैं।Ki sena ko kaise join kiya jaye , toh GenZ ke liye alag battalion banayi gayi hai,inko woke bana diya gaya hai, they are liberals minus literature. Socho liberals mein ek he achchi baat thi you could at least debate with them, they had brain muscles, these wokes are like zombies.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 12, 2023