सालों बाद संसद में एक-दूसरे को देख Kangana Ranaut और चिराग पासवान ने दिया ऐसा रिएक्शन, 13 साल पुराना नाता
Kangana Ranaut हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने और सांसद बनने के बाद दिल्ली में पार्लियामेंट में पहली मीटिंग अटेंड करने पहुंचीं जहां उनके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के प्रमुख चिराग पासवान भी पहुंचे। दोनों की 13 साल बाद हुई मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक-दूसरे को देख कुछ ऐसा रिएक्शन देते दिखे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत ने एक सफल बॉलीवुड करियर के बाद इस साल ही राजनीति की दुनिया में कदम रखा और उन्हें अपने होमटाउन मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का मौका मिला। पहली ही बार में कंगना 'मंडी' का दिल जीतने में सफल हुईं। उन्होंने मंडी से खड़े हुए कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह को भारी वोटों से पीछे छोड़ा।
मंडी से सांसद बनने के बाद वह दिल्ली पार्लियामेंट आईं, जहां उनकी मुलाकात अपने एक्स को स्टार और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के प्रमुख चिराग पासवान से हुई। संसद मीटिंग के दौरान जब दोनों एक-दूसरे से टकराए, तो उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया।
पार्लियामेंट में एक-दूसरे से ऐसे मिले चिराग-कंगना
जब कंगना बीते दिन दिल्ली में पार्लियामेंट ज्वाइन करने के लिए निकली थीं, तो उन्होंने कई तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी। बीते दिन ही वह दिल्ली पहुंच चुकी हैं। अब हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है, जो NDA पार्लियामेंट पार्टी मीटिंग का है।यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर फूटा 'गोपी बहू' का गुस्सा, CISF ऑफिसर की हरकत पर किया हैरान करने वाला रिएक्ट
इस वीडियो में कंगना रनौत और चिराग पासवान जब एक-दूसरे से सालों बाद मिले, तो उन्होंने एक-दूसरे को बहुत ही अच्छे से ग्रीट किया। इसके बाद दोनों ने मीडिया कैमरा के लिए अलग-अलग पोज दिए और उसके बाद मीटिंग के लिए अंदर चले गए। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "लोक जन पार्टी (रामविलास) चिराग पासवान ने बीजेपी की सांसद कंगना रनौत को NDA पार्लियामेंट मीटिंग से पहले ग्रीट किया"।
#WATCH | LJP (Ram Vilas) chief Chirag Paswan greeted BJP MP-elect Kangana Ranaut ahead of the NDA Parliamentary party meeting in Parliament premises today pic.twitter.com/78BqLtaX8F
— ANI (@ANI) June 7, 2024