Move to Jagran APP

सालों बाद संसद में एक-दूसरे को देख Kangana Ranaut और चिराग पासवान ने दिया ऐसा रिएक्शन, 13 साल पुराना नाता

Kangana Ranaut हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने और सांसद बनने के बाद दिल्ली में पार्लियामेंट में पहली मीटिंग अटेंड करने पहुंचीं जहां उनके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के प्रमुख चिराग पासवान भी पहुंचे। दोनों की 13 साल बाद हुई मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक-दूसरे को देख कुछ ऐसा रिएक्शन देते दिखे।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 07 Jun 2024 01:19 PM (IST)
Hero Image
कंगना रनौत-चिराग पासवान की मुलाकात का वीडियो वायरल / फोटो- Twitter ANI
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत ने एक सफल बॉलीवुड करियर के बाद इस साल ही राजनीति की दुनिया में कदम रखा और उन्हें अपने होमटाउन मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का मौका मिला। पहली ही बार में कंगना 'मंडी' का दिल जीतने में सफल हुईं। उन्होंने मंडी से खड़े हुए कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह को भारी वोटों से पीछे छोड़ा।

मंडी से सांसद बनने के बाद वह दिल्ली पार्लियामेंट आईं, जहां उनकी मुलाकात अपने एक्स को स्टार और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के प्रमुख चिराग पासवान से हुई। संसद मीटिंग के दौरान जब दोनों एक-दूसरे से टकराए, तो उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया।

पार्लियामेंट में एक-दूसरे से ऐसे मिले चिराग-कंगना

जब कंगना बीते दिन दिल्ली में पार्लियामेंट ज्वाइन करने के लिए निकली थीं, तो उन्होंने कई तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी। बीते दिन ही वह दिल्ली पहुंच चुकी हैं। अब हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है, जो NDA पार्लियामेंट पार्टी मीटिंग का है।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर फूटा 'गोपी बहू' का गुस्सा, CISF ऑफिसर की हरकत पर किया हैरान करने वाला रिएक्ट

इस वीडियो में कंगना रनौत और चिराग पासवान जब एक-दूसरे से सालों बाद मिले, तो उन्होंने एक-दूसरे को बहुत ही अच्छे से ग्रीट किया। इसके बाद दोनों ने मीडिया कैमरा के लिए अलग-अलग पोज दिए और उसके बाद मीटिंग के लिए अंदर चले गए। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "लोक जन पार्टी (रामविलास) चिराग पासवान ने बीजेपी की सांसद कंगना रनौत को NDA पार्लियामेंट मीटिंग से पहले ग्रीट किया"।

13 साल पुराना है कंगना रनौत और चिराग पासवान का नाता

कंगना रनौत और चिराग पासवान एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। जब साल 2011 में चिराग पासवान ने बॉलीवुड में फिल्म 'मिले ना मिले हम' से डेब्यू किया था, तो फिल्म में उनके अपोजिट कंगना रानौत ही थीं, जिनके प्यार में एक्टर डूब जाता है। फिल्म में चिराग ने एक टेनिस खिलाड़ी का किरदार निभाया था, जिन्हें उनके गेम के लिए परिवार से सपोर्ट नहीं मिलता है।

हाल ही में जब कंगना रनौत को चंडीगढ़ में CISF की सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारा था, तो चिराग पासवान ने भी एक्ट्रेस को सपोर्ट किया और उन्हें स्ट्रॉन्ग महिला बताया। आपको बता दें कि चिराग पासवान और कंगना रनौत दोनों के लिए ही 2024 काफी अच्छा रहा है। अपने-अपने क्षेत्र से दोनों ने सबसे ज्यादा वोट्स पाकर जीत हासिल की। जहां चिराग पासवान को हाजीपुर में टोटल 6,15,718 मिले, तो वहीं कंगना को भी मंडी से 5 ,37,022 वोट्स मिले।

यह भी पढ़ें: 'उनके साथ भी यही हुआ था', Kangana Ranaut के सपोर्ट में उतरा ये फिल्ममेकर, इंदिरा गांधी मर्डर से की तुलना