Kangana Ranaut: 'अब सिर्फ पहनूंगी स्वदेशी कपड़े', फिल्म Tejas के प्रमोशन कंगना का एलान, बताई ये वजह
अपनी बेबाक और मुखर अंदाज के लिए प्रख्यात अभिनेत्री कंगना रनोट अक्सर देश और समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने मत प्रकट करती रहती हैं। 20 अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म तेजस में वह वायुसेना पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हुए हैं तो वह इसके प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई है।
By Deepesh pandeyEdited By: Shubham SharmaUpdated: Wed, 11 Oct 2023 03:48 AM (IST)
जागरण न्यूज नेटवर्क, मुबंई। अपनी बेबाक और मुखर अंदाज के लिए प्रख्यात अभिनेत्री कंगना रनोट अक्सर देश और समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने मत प्रकट करती रहती हैं। राष्ट्रवाद से जुड़े विषयों पर तो उनकी खासी सक्रियता नजर आती है। 20 अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म तेजस में वह वायुसेना पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हुए हैं, तो वह इसके प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई है।
पाकिस्तान के साथ किसी की दुश्मनी नहीं
इसी सिलसिले में मंगलवार को वह एक समारोह में पहुंची, जहां उन्होंने भारत की एकमात्र महिला राफेल फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह को सम्मानित किया। इस दौरान अपनी फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सीमा पर लड़ने वाले सैनिक अक्सर पूछते हैं कि बॉलीवुड वाले पाकिस्तान और चीन को अपनी दोस्ती और प्यार दिखा रहे हैं। क्रिकेटर एकदूसरे के गले लग रहे हैं, तो फिर क्या मेरी ही दुश्मनी है? और पूरे भारत में पाकिस्तान के साथ किसी की दुश्मनी नहीं है।
इसी चीज को लेकर हमने अपनी फिल्म तेजस बनाई है। एक सैनिक की भावना क्या होती है, जब वह सरहद पर होता है और आप पीछे से ऐसी बातें करते हैं? इससे उनका मनोबल कैसे गिरता है? आप राष्ट्रगान पर खड़े नहीं होना चाहते हैं। आप हमारी सीमा पर लड़ने वाले बहादुरों के शौर्य पर सवाल उठाते हैं, उनके लिए अपशब्द प्रयोग करते हैं। उन्हीं बातों को दर्शाते हुए फिल्म बनी है, तेजस।’