Kangana Ranat ने Ranbir Kapoor को 'सीरियल स्कर्ट चेजर' बताने पर दी सफाई, कहा- 'वह कोई स्वामी विवेकानंद नहीं'
चार साल पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को सीरियल स्कर्ट चेजर बताया था। अभिनेत्री के इस ट्वीट पर खूब बवाल मचा था। अब अभिनेत्री ने चार साल पुराने ट्वीट को लेकर बात की है। उन्होंने रणबीर को लेकर दिए गए बयान को डिफेंड किया है जिसके बाद एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बेधड़क बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टार किड्स पर निशाना साधने से नहीं चूकती हैं। कुछ स्टार्स उनके निशाने पर रहते हैं, जिनमें से एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी हैं। वह कई बार अभिनेता पर तंज कस चुकी हैं। हाल ही में, उन्होंने चार साल पुराने ट्वीट को लेकर बात की है।
दरअसल, कंगना रनौत ने चार साल पहले एक ट्वीट में रणबीर कपूर को सीरियल स्कर्ट चेजर कहा था। क्वीन एक्ट्रेस का ये बयान उस वक्त खूब सुर्खियों में रहा था। हाल ही में, अभिनेत्री एक चैट शो का हिस्सा बनीं। इस दौरान उनसे रणबीर को लेकर किए गए पुराने ट्वीट के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने अपने बयान को डिफेंड किया।
पुराने ट्वीट पर क्या बोलीं कंगना रनौत?
कंगना रनौत ने एक टीवी शो में कहा कि बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें चैन से नहीं रहने देते हैं, इसलिए वह भी उन्हें चैन से नहीं रहने देंगी। इस पर जब होस्ट ने पूछा तो क्या आप रणबीर को सीरियल स्कर्ट चेजर कह देंगी। तब अभिनेत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, "आप तो ऐसे कह रहे हैं जैसे वह स्वामी विवेकानंद हों।" कंगना के इस बयान ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।यह भी पढ़ें- हेमा कमेटी रिपोर्ट पर Kangana Ranaut ने तोड़ी चुप्पी, महिलाओं संग यौन उत्पीड़न पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
रणबीर कपूर पर साधा था निशाना
2020 में कंगना रनौत ने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया था और रणबीर कपूर के साथ-साथ दीपिका पादुकोण की भी क्लास लगाई थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, "रणबीर कपूर एक सीरियल स्कर्ट चेजर हैं, लेकिन कोई भी उन्हें रेपिस्ट कहने की हिम्मत नहीं करता। दीपिका खुद को मानसिक बीमारी की मरीज समझती हैं, लेकिन कोई भी उन्हें पागल या चुड़ैल नहीं कहता। यह नाम पुकारना केवल सिर्फ बाहरी लोगों के लिए रिजर्व है जो छोटे शहरों और मिडिल क्लास परिवारों से आते हैं।"वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत आगामी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मूवी में वह इंदिरा गांधी का कैरेक्टर निभा रही हैं।यह भी पढ़ें- Emergency की रिलीज पर लटकी तलवार? फिल्म के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी Kangana Ranaut