Move to Jagran APP

Thalaivii: जानें- इंस्टाग्राम पर क्यों भड़कीं कंगना रनोट? बोलीं- अपना ईस्ट इंडिया कंपनी वाला नज़रिया बदलो बेवकूफ़ों!

कंगना ट्विटर पर नहीं हैं इसलिए इंस्टाग्राम के ज़रिए वो फ़िल्म के अपडेट्स गाने और पोस्टर शेयर कर रही हैं। कंगना अपने इंस्टाग्राम बायो में अपनी फ़िल्म के ट्रेलर का लिंक शेयर करना चाहती हैं मगर ऐसा नहीं कर पा रही हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 03 Sep 2021 07:27 AM (IST)
Hero Image
Kangana Ranaut and Thalaivii poster. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट की फ़िल्म थलाइवी 10 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है और कंगना इन दिनों फ़िल्म के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। कंगना सोशल मीडिया के ज़रिए फ़िल्म को प्रमोट कर रही है। कंगना ट्विटर पर नहीं हैं, इसलिए इंस्टाग्राम के ज़रिए वो फ़िल्म के अपडेट्स, गाने और पोस्टर शेयर कर रही हैं। कंगना अपने इंस्टाग्राम बायो में अपनी फ़िल्म के ट्रेलर का लिंक शेयर करना चाहती हैं, मगर ऐसा नहीं कर पा रही हैं। इसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम की क्लास लगायी है और उन्हें ईस्ट इंडिया कम्पनी की मानसिकता वाला करार दिया। 

कंगना ने इंस्टा स्टोरी में दो पोस्ट लिखीं। पहली पोस्ट में कंगना लिखती हैं- प्यारे इंस्टाग्राम। मुझे अपने प्रोफाइल में अपनी फ़िल्म का ट्रेलर जोड़ना है। मुझे बताया गया है कि मेरा प्रोफाइल वैरीफाइड है, इसलिए मैं इसकी मालकिन हूं। हालांकि, मैंने अपना नाम कमाया है और कई सालों से प्रोफाइल बनाया है, लेकिन इंस्टा पर मुझे अपने ही नाम में कुछ जोड़ने के लिए आपकी इजाज़त चाहिए। आपकी भारतीय टीम कहती है कि उन्हें अपने विदेशी बॉसों की अनुमति लेनी होगी। एक हफ़्ता हो गया है। कुछ बेवकूफ़ गोरों की गुलामी करने जैसा लग रहा है। बेवकूफ़ों, अपनी ईस्ट इंडिया कंपनी वाली मानसिकता छोड़ो।

कंगना ने दूसरी पोस्ट में लिखा- जब से मैंने थलाइवी के प्रमोशन के लिए इसे अपने नाम में जोड़ने के लिए एप्लाई किया, तब से मेरे एकाउंट का एडिट सेक्शन बंद हो गया है और मैं इंस्टाग्राम टीम की संस्तुति का इंतज़ार कर रही हूं। अब तो मैं अपना ट्रेलर भी वेबसाइट सेक्शन में नहीं जोड़ सकती। इंस्टाग्राम की ओर से ऐसा गैरव्यावसायिक रवैया बर्दाश्त नहीं।

बता दें, थलाइवी तमिलनाडु की 6 बार मुख्यमंत्री रह चुकीं जे जयललिता की बायोपिक है, जो अपने ज़माने की दिग्गज अदाकार भी थीं। कंगना ने जयललिता का ही किरदार निभाया है। फ़िल्म का निर्देशन एएल विजय ने किया है। फ़िल्म में अरविंद स्वामी और भाग्यश्री जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखेंगे। अरविंद स्वामी का किरदार एमजीआर का है, जो जया के सह कलाकार थे और बाद में उन्हें राजनीति में लाये थे। भाग्यश्री, जया की मां के किरदार में हैं।