Move to Jagran APP

Emergency Release Date: फिर बदलेगी 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट? कंगना रनौत की फिल्म को लेकर आया अपडेट

कंगना रनौत इन दिनों चुनावों को लेकर व्यस्त हैं। वहीं जल्द ही उनकी मूवी इमरजेंसी भी आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक एक्ट्रेस महिमा चौधरी समेत कई सितारे दिखाई देने वाले हैं। हालांकि अब इसे लेकर खबर आ रही है कि इस मूवी की रिलीज डेट में फिर से बदलाव हो सकता है।

By Jagran News Edited By: Rajshree Verma Updated: Thu, 02 May 2024 12:10 PM (IST)
Hero Image
फिर बदलेगी इमरजेंसी की रिलीज डेट (Photo Credit: Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत ने गत जनवरी में अपनी फिल्म इमरजेंसी को 14 जून को प्रदर्शित करने की घोषणा की थी। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक समेत कई सितारे हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन भी कंगना ने ही किया है। इससे पहले वह फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' की सहनिर्देशक रह चुकी हैं।

अब 'इमरजेंसी' की रिलीज को आगे करने की खबरें आ रही हैं। दरअसल, कंगना इस बार हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। इसके चलते वह खासी व्यस्त हैं। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, रिलीज की नई तारीख अभी तय नहीं है।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने किया खुलासा, बताया क्यों नहीं बनना चाहतीं भारत की प्रधानमंत्री

यह फिल्म कूमी कपूर द्वारा लिखी किताब 'द इमरजेंसी : ए पर्सनल हिस्ट्री' पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस 1975 से 1977 में लगभग 21 महीनों तक लगी इंडिया में इमरजेंसी की कहानी को दर्शकों तक पहुंचाती हुईं नजर आएंगी।

पहले भी बदली गई है डेट

हालांकि, अभी रिलीज डेट बदलने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अगर इसकी रिलीज डेट में बदलाव होता है, तो ऐसा दूसरी बार होगा जब इसकी रिलीज डेट बदली जाएगी। बता दें कि पहले भी एक बार 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट में बदलाव हो चुका है। पहले इसे नवंबर 2023 में दस्तक देनी थी, लेकिन फिर किसी कारणों से बदलकर इसे 14 जून कर दिया गया।

सामने आ चुका है एक्ट्रेस का लुक

कंगना रनौत इस फिल्म से अपना लुक भी शेयर कर चुकी हैं। वहीं, उन्होंने बीते साल जून में इसका प्रोमो भी शेयर किया था, जिसमें इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत का वॉइस ओवर प्ले किया गया था। बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ-साथ अनुपम खेर से लेकर महिमा चौधरी और सतीश कौशिक से लेकर मिलिंद सोमन जैसे सितारे अलग-अलग पॉलिटिकल लीडर्स का किरदार अदा करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राजनीति में शामिल होने के लिए तैयार हैं Kangana Ranaut? बोलीं- 'अपने देश के लिए जो करना चाहती हूं, उसके लिए...'