Move to Jagran APP

कंगना रनोट ने किया घर के आंगन में पौधारोपण, गुजरात और महाराष्ट्र सरकार से की खास अपील

कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने घर के आंगन में पौधारोपण करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कंगना पौधे लगाते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं।

By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Wed, 26 May 2021 07:39 AM (IST)
Hero Image
कंगना रनोट ने किया वृक्षारोपण, फोटो साभार: Instagram
 नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनोट इन दिनों मनाली में अपने घर पर हैं। कंगना यहां से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर कई समसामयिक मुद्दों को लेकर बातचीत करती रहती हैं। कंगना हमेशा अपनी बात को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में कंगना ने महाराष्ट्र और गुजरात सरकार से कास गुजारिश की है।

कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने घर के आंगन में पौधारोपण करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कंगना पौधे लगाते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ कंगना ने सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की है। कंगना ने इस पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने अपने घर की आंगन में 20 पौधे रोपे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'आज मैंने 20 पेड़ रोपे, हम हमेशा पूछते हैं कि हमें क्या मिला, लेकिन लोगों को अपने आप से यह भी पूछना चाहिए कि हमने इस पृथ्वी को क्या दिया है। ताउते तूफान से मुंबई के 70 फीसदी, गुजरात में 50 हजार से ज्यादा पेड़ उखड़ गए हैं। पेड़ो को बड़ा होने में कई दशक लग जाते हैं। हम इन्हें हर साल कैसे खो सकते हैं। इन पेड़ों की क्षतिपूर्ति कैसे होगी? हम अपने शहरों को कंक्रीट के जंगल बनने से कैसे रोक सकते हैं? हमें स्वयं से प्रश्न करना चाहिए कि क्या हमने सरकार से सही सवाल किए? हमने अपने देश को क्या दिया?'

आगे कंगना ने मुंबई और गुजरात सरकार से अपील करते हुए कहा कि, 'मैं मुंबई और गुजरात सरकार से प्रार्थना करती हूं कि नीम, पीपल और बरगद के पेड़ों को ज्यादा से ज्यादा लगाएं। इन पेड़ों में दवाई जैसी ताकत होती है। ये केवल हवा- पानी को साफ ही नहीं करते बल्कि हमें ऑक्सीजन भी देते हैं। हमें अपने शहरों को बचाना चाहिए, हमें पेड़- पौधों और प्लानेट को बचाना चाहिए, यही एक तरीका है जिससे हम खुद को भी बचा सकते हैं।'

'आदिपुरुष' में होंगे सैफ अली खान के दस सिर, अभिनेता ने किया खुलासा