Move to Jagran APP

US Election Result 2024: भगवा रंग में रंगे Donald Trump! अमेरिकी नेता की जीत पर Kangana Ranaut ने लिए मजे

Donald Trump US Election संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। जिनमें रिपब्लिकन पार्टी के कद्दावर नेता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारी बहुमत जीत हासिल कर ली है। अमेरिकी चुनावों में ट्रंप के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी सोशल मीडिया पर मजे लिए है।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 06 Nov 2024 02:04 PM (IST)
Hero Image
डोनाल्ड ट्रंप और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Photo Credit-X)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे (US Election Result 2024) आज आ रहे हैं। जारी मतगणना के आधार पर रिपब्लिकन पार्टी के दिग्गज नेता और राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दूसरी प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी की लीडर कमला हैरिस (Kamala Harris) को भारी बहुमत से मात दे दी है। अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी मजे ले लिए हैं। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप और बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) का लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह दोनों भगवा रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। आइए इस मामले को विस्तार से समझते हैं। 

भगवा रंग में नजर आए ट्रंप और एलन मस्क

अमेरिका के इन राष्ट्रपति चुनावों में ऐतिहासिक जीत पर डोनाल्ड ट्रंप को कंगना रनौत की तरफ से बधाई मिली है। वह दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। इस मामले को मद्देनजर रखते हुए कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। कंगना के इस ट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की एक एडिटेड तस्वीर है, जिसमें ये दोनों विदेशी दिग्गज भगवा रंग में नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने बताई चुड़ैलों की असली परिभाषा, सुनकर इम्प्रेस हुईं सामंथा रुथ प्रभु; यूं किया रिएक्ट

इस ट्वीट के कैप्शन में इमरजेंसी एक्ट्रेस ने लिखा है- ट्विटर पर आज का सबसे शानदार मीम, शानदार जीत के लिए आपको बधाई। इस तरह से कंगना रनौत ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत अपनी प्रतिक्रिया दी है । इस बेहतरीन जीत के बाद अब ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। 

इसके अलावा साल 2016 के बाद एक फिर से उनकी व्हाइट हाउस में बतौर राष्ट्रपति वापसी होगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो अमेरिका में पूरी तरह से ट्रंप कार्ड चल गया है।

इमरजेंसी में दिखेंगी कंगना

डोनाल्ड ट्रंप के अलावा गौर किया जाए कंगना रनौत की तरफ तो भारत में हुए 2024 के लोकसभा चुनावों में अभिनेत्री ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीत का परचम लहराया और पहली बार सांसद बनीं। इसके अलावा वह अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency Movie) को लेकर भी चर्चा में है, जिसकी रिलीज को बीते समय में सेंसर बोर्ड की दखल के बाद टाल दिया गया था।

हालांकि, हाल में इस मूवी को सीबीएफसी (CBFC) की तरफ से हरी झंडी मिल गई है और जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि इमरजेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें- दीवाली पर बॉक्स ऑफिस पर होगा Ranbir Kapoor का कब्जा... सामने आई Ramayana की रिलीज डेट