Move to Jagran APP

RRKPK की सफलता पर कंगना रनोट ने खड़े किए सवाल, पूछा- पैसे के दम पर दूसरों की फिल्मों को फ्लॉप भी करवाते हैं?

बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वालीं कंगना रनोट कभी भी किसी के भी खिलाफ अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटतीं। वह अक्सर करण जौहर के खिलाफ कुछ न कुछ बोलती रहती हैं। कंगना ने इस बार भी ऐसा ही किया। उन्होंने उनकी निर्देशित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सफलता पर सवाल खड़े किए हैं।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 31 Jul 2023 01:03 PM (IST)
Hero Image
File Photo of Kangana Ranaut and Karan Johar
नई दिल्ली, जेएनएन। करण जौहर (Karan Johar) के निर्देशन में बनी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं। इतने कम समय में ही फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गई है।

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लोगों ने धर्मा प्रोडक्शन की बेस्ट फिल्म में से एक बताया है। अनुराग कश्यप ने हाल ही में फिल्म की तारीफ की थी। उधर, करण जौहर के खिलाफ अपनी बात रखने वाली कंगना रनोट ने फिल्म की सफलता पर एक बार फिर इस डायरेक्टर पर निशाना साधा है।

'इतना घमंड तो रावण को भी नहीं होता'

कंगना रनोट ने इंस्टा स्टोरी पर करण जौहर पर पेड पीआर करवाकर अपनी फिल्मों के लिए अच्छे रिव्यू छपवाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस ने और भी कई पोस्ट शेयर कर उनके बारे में और भी बहुत कुछ कहा है। एक्ट्रेस ने करण के पुराने बयान का वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें करण कहते हैं कि वह कुछ भी लिख सकते हैं। इस पर कंगना ने कहा, ''करण जौहर जी कह रहे हैं कि मैं पैसे फेंककर कुछ भी कर सकता हूं...मैं कोई भी पेपर खरीद सकता हूं...इतना घमंड को रावण को भी नहीं था।''

योगी आदित्यनाथ से की ये गुजारिश

इसके बाद कंगना ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसपर उन्होंने लिखा, ''अब मुद्दा ये बनता है कि क्या करण जौहर जी सिर्फ अपनी फिल्मों को ही पैसे के दम पर हिट करवाते हैं या पैसे के दम पर दूसरों की फिल्म्स को फ्लॉप भी करवाते हैं।'' उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि इस तरह के गलत पीआर पर गौर किया जाए।

'हिंदी फिल्म इंडस्ट्री डूबते जहाज की तरह'

एक अन्य पोस्ट में कंगना ने कहा, ''घृणित काम करना कोई क्राइम नहीं है, बल्कि लोगों के परसेप्शन को बदलने के लिए अच्छे को खराब और खराब को अच्छा करना राक्षसी और दुर्भावनापूर्ण काम है...हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक डूबते जहाज की तरह है, हमें इसकी जरूरत है। अपने अंदर गहराई से देखें और देखें की हमारे अपने जहाज में छेद की क्या वजह है...उम्मीद है कि बेहतर समझ आएगी, सही काम करने के लिए अभी देर नहीं हुई।''

'आसानी से रख सकते हैं 50-70 करोड़'

करण के लिए कंगना का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें कहा कि 20 करोड़ की फिल्म को 250 करोड़ में बना दिया। फेक टिकट्स खरीदने के लिए आसानी से 50-70 करोड़ अपने पास रख सकते हैं। उन्होंने लिखा, ''हम जैसे लोग पेड निगेटिविटी से रोजाना डील करते हैं। स्टूडियो हमें फंड तक नहीं करते, चाहे हम बड़ी हिट फिल्म ही क्यों न दे दें क्योंकि पेड मीडिया कभी उसे सफल नहीं कहेगी...मिस्टर जौहर सक्सेस को अपने लिए खरीदें, लेकिन दूसरों के लिए निगेटिविटी न खरीदें।''

कंगना रनोट वर्कफ्रंट

कंगना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो इस साल उन्हें फिल्म 'चंद्रमुखी' और 'इमरजेंसी' फिल्म में देखा जाएगा। 'चंद्रमुखी' हिंदी, तमिल, तेलुगू, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी।