Move to Jagran APP

Lok Sabha Election Result 2024: कंगना रनौत से अरुण गोविल और रवि किशन तक, किसे मिली जीत किसे हार?

Lok Sabha Elections 2024 में इस बार कई बॉलीवुड सितारों ने अपने-अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ा। कंगना रनौत से लेकर अरुण गोविल तक सितारों ने जहां पहली ही बार में जनता के वोट्स हासिल कर लिए तो वहीं निरहुआ से लेकर रवि किशन तक बड़े-बड़े सितारों को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत मिली या हार यहां पर देखें रिपोर्ट कार्ड-

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Published: Tue, 04 Jun 2024 09:05 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2024 09:57 AM (IST)
lok sabha election 2024 से सितारों का रिपोर्ट कार्ड / फोटो- Dainik Jagran

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को मतगणना के बाद घोषित कर दिये गये। सब निगाहें इस बात पर टिकी रहीं कि कौन जीता, कौन हारा? इस बार के चुनाव में भी फिल्म इंडस्ट्री और सिनेमा से जुड़ी हस्तियों ने शिरकत की और चुनावी समर में ताल ठोकी।

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने जहां मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ा तो वहीं सबके पसंदीदा एक्टर अरुण गोविल भी अपने क्षेत्र मेरठ से चुनावी मैदान में उतरे। इसके अलावा हेमा मालिनी से लेकर रवि किशन और निरहुआ जैसे सितारों ने भी लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा।

अब किस एक्टर को उनके राजनीतिक सफर में सफलता मिली और किसे हार का मुंह देखना पड़ा इसका रिपोर्ट कार्ड आ चुका है तो चलिए बिना देरी किये बताते हैं कि बॉलीवुड सितारों का राजनीति के मैदान में कैसा हाल रहा।

कंगना रनौत

कंगना रनौत बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री हैं। जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अपने क्षेत्र मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी तो बस सब यही जानना चाहते थे कि फिल्म की तरह क्या वह अपनी राजनीति में आकर भी लोगों का प्यार हासिल कर पाएंगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut: ऑफिस पर चला बुलडोजर, इंग्लिश न आने पर उड़ा मजाक, कंगना रनौत का फिल्मों से राजनीति तक का सफर

कंगना रनौत को उनके होमटाउन मंडी में सिर्फ न लोगों का साथ मिला, बल्कि भर-भरकर वोट्स भी मिले और उहोने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराकर जीत हासिल की।

अरुण गोविल

कंगना रनौत की तरह रामानंद सागर की रामायण में 'राम' बनकर फैंस का दिल जीत चुके अरुण गोविल की भी राजनीति में ये शुरुआत थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की टिकट पर वह मेरठ से लोक सभा चुनाव लड़े थे। सुबह भले ही वह भले ही वह रेस में पीछे थे, लेकिन शाम होते-होते अरुण गोविल 10 हजार वोट्स से आगे हो गये।

निरहुआ

भोजपुरी सिनेमा के चहेते सितारे निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव भी अभिनय में महारथ हासिल करने के बाद कुछ सालों पहले राजनीति में उतरे थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से BJP की टिकट पर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा। हालांकि, इस बार उन्हें निराशा हाथ लगी, क्योंकि समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव से वह वोटिंग में पीछे रह गए।

रवि किशन

रवि किशन एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने भोजपुरी से लेकर हिंदी सिनेमा तक के दर्शकों के दिलों पर राज किया है। इन दिनों उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' और 'मामला लीगल है' वेब सीरीज के लिए उनकी काफी प्रशंसा हो रही है। इस बीच ही राजनीति में भी रवि किशन पूरा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने गोरखपुर से लोक सभा चुनाव लड़ा। भारतीय जनता पार्टी के नेता रवि किशन को वहां पर लीड कर रहे हैं।

हेमा मालिनी

मथुरा लोक सभा सीट से दो बार जीतकर संसद पहुंचीं हेमा मालिनी को एक बार फिर से सफलता मिली है। उन्होंने मथुरा से कांग्रेस कैंडिडेट को 2 लाख वोटों से हराकर जीत हासिल की है। आपको बता दें कि चुनावी रिजल्ट आने से पहले उन्होंने मथुरा के एक मंदिर में भगवान के दर्शन भी किए थे।

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी अपने सिंगिंग करियर के साथ-साथ राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के साथ काफी समय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट से कांग्रेस मेंबर कन्हैया कुमार के खिलाफ लोक सभा चुनाव लड़ा। वोटिंग के मामले में फिलहाल मनोज तिवारी आगे हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा

बॉलीवुड में सबको खामोश करने वाले एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोक सभा चुनाव लड़ा और जीत अपने नाम की।

फिलहाल वोटिंग के आधार पर एक्टर एक बड़े मार्जिन से आगे चल रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा का चुनावी मैदान में सामना भाजपा के एसएस अहलूवालिया से था।

राज बब्बर

फिल्म अभिनेता और कांग्रारेस नेता राज बब्बर ने हरियाणा के गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा। उनके अपोजिट भारतीय जनता पार्टी ने राव इंद्रजीत सिंह को उतारा, जो वहां पर लगातार जीतते आ रहे हैं और इस बार भी नतीजा नहीं बदला। राज बब्बर को हार का सामना करना पड़ा। 

पवन कल्याण

लोक सभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश में विधान सभा चुनाव की मतगणना भी 4 जून को हुई थी, जिसमें जन सेना पार्टी के नेता और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण ने YSRCP’s से वांगा गीता विश्वनाथम को पीठपुरम विधानसभा सीट से पछाड़कर जीत हासिल की है। उनकी जीत से पूरे आंध्र प्रदेश में जश्न का माहौल है। चिरंजीवी से लेकर राम गोपाल वर्मा और नागा चैतन्य तक हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें: Election Result 2024: चुनाव में 'फूफा' पवन कल्याण की जीत से Allu Arjun हुए गदगद, चिरंजीवी ने भी दी बधाई


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.