बॉलीवुड को आखिर लगी किसकी नजर, फ्लॉप होती फिल्मों के पीछे क्या है वजह- मंहगी टिकट या स्टार्स की फीस?
Reason Behind Increasing Bollywood Films Failure Trend बॉलीवुड में पिछले काफी समय से फिल्में लगातार फ्लॉप होती जा रही है। लॉक डाउन से शुरू हुआ ये ट्रेंड अब तक चला आ रहा है। अब इस मसले पर विवके अग्निहोत्री कंगना रनोट और विवेक वासवानी ने अपनी राय रखी है।
बड़े स्टार्स की फिल्में भी धाराशाई
महंगी टिकटे कर रही मोह भंग
बॉलीवुड की खराब होती हालत के पीछे कई बड़े फिल्ममेकर्स का मानना है कि मल्टीप्लेक्स में महंगी टिकटे फिल्मों से लोगों का मोह भंग करती जा रही है। आम आदमी के लिए परिवार के साथ फिल्म देखने का प्लान बनाना ही दुविधा में डाल देता है, एक बार एक शो देखने का मतलब है हजारों का बिल भरना पड़ सकता है।स्टार्स की आसमान छूती फीस
कंगना रनोट की राय
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने फिल्म फ्लॉप के बढ़ते चलन के मसले पर ट्वीट करते हुए कहा, "हमें देश में और अधिक थिएटर चाहिए... हमें और स्क्रीन चाहिए, यह फिल्म बिजनेस के लिए अच्छा नहीं है... यह कहते हुए कि मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखना बहुत महंगा हो गया है, दोस्तों/परिवार के साथ जाना का मतलब है एक मिडिल क्लास आदमी के वेतन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ...इसका कुछ तो समाधान निकालना होगा..."We need more theatres in the country… we need more screens, this is not good for the film industry… having said that watching films in the multiplexes have become very expensive, going with friends /family means a significant part of a middle class person’s salary … something… https://t.co/HQsjen7DTq
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 15, 2023
विवेक वासवानी का पक्ष
236/- less tax 200/-, less theatre rent 120/- less distribution comm 16/-, less P&A 40/-. Why should a film bother to come to cinema? And every part of the process has paid GST so why not restructure, rejig and remould for cinema to survive? pic.twitter.com/2iAWIXRDG7
— Viveck Vaswani (@FanViveck) May 16, 2023
विवेक अग्निहोत्री की सलाह
सिनेमा के जूझते इस दौर पर विवेक अग्निहोत्री ने भी कमेंट किया। उन्होंने फिल्म के खराब बिजनेस पर बात करते हुए स्टार्स की भारी-भरकम फीस को वजह बताया। विवेक ने कहा, "बॉलीवुड बॉलीवुड को मार रहा है। अगर अब बॉलीवुड सितारे, उनका राजवंश और बड़े स्टार्स इस बात के बारे में ना सोचें और अपनी फीस 80% तक कम ना करें और उसे रिसर्च, डेवलपमेंट और राइटिंग में ना लगाए, इन्हें कोई नहीं बचा सकता।"Bollywood killing Bollywood.
Even if now Bollywood stars, dynasts and kings don’t introspect and cut star prices by 80% and invest it in R&D and writing, nothing will save them. #BitterTruth https://t.co/hBZpomtMgD
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 16, 2023