Move to Jagran APP

कन्नड़ डायरेक्टर Guruprasad बेंगलुरु के अपार्टमेंट में पाए गए मृत, एक फिल्म के चलते कर्ज में डूब गए थे

कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक गुरुप्रसाद को बेंगलुरु के अपार्टमेंट में मृत पाया गया। वह 52 साल के थे और फिल्म निर्देशन के साथ-साथ रियलिटी शो को जज भी कर चुके थे। गुरुप्रसाद के निधन को लेकर पुलिस सुसाइड की आशंका जता रही है। कहा जा रहा है कि वह पैसों की तंगी से जूझ रहे थे और उन पर कर्ज था।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 03 Nov 2024 04:59 PM (IST)
Hero Image
कन्नड़ डायरेक्टर गुरुप्रसाद का हुआ निधन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कन्नड़ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है जिसने हर किसी को दंग कर दिया है। जाने-माने निर्देशक गुरुप्रसाद (Guruprasad) अब इस दुनिया में नहीं रहे। निर्देशक और रियलिटी शोज के जज रह चुके गुरुप्रसाद का 52 सल की उम्र में निधन हो गया है।

दो-तीन दिन पहले ही हो गई थी मृत्यु?

रविवार को गुरुप्रसाद को बेंगलुरु के अपार्टमेंट में मृत पाया गया। वह पिछले 8 महीने से उत्तरी बेंगलुरु के मदनायकनहल्ली इलाके में रह रहे थे। पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या है। माना ज रहा है कि निर्देशक की मृत्यु दो-तीन दिन पहले ही हो चुकी थी। अपार्टमेंट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इन्फॉर्म किया गया। सोशल मीडिया पर गुरुप्रसाद के निधन की खबर मिलते ही उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी। फिल्मी सितारों को भी इस खबर से बड़ा झटका लगा है। 

यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 के 'छोटा पंडित' ने गुस्से में छीना रिपोर्टर का फोन, दीवाली विवाद के सवाल पर खोया आपा

आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे गुरुप्रसाद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरु प्रसाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। फिल्म रंगनायका (Ranganayaka) की असफलता के चलते उन्हें बहुत नुकसान हो गया था। उन पर काफी कर्ज भी हो गया था जिसकी वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। यह फिल्म इसी साल मार्च महीने में रिलीज हुई थी। हालांकि, कॉमेडी ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। 

Guruprasad

Guruprasad- Instagram

गुरुप्रसाद की फिल्में

निर्देशक होने के साथ-साथ गुरुप्रसाद एक्टर भी रहे हैं। उन्होंने साल 2006 में फिल्म माता से बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी जिसके बाद वह साउथ सिनेमा में चमक गए थे। साल 2009 में उन्होंने एडेलु मंजुनाथ बनाई जिसकी सफलता के बाद उन्हें कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स से बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला।

Kannad Director Guruprasad- Instagram

गुरुप्रसाद ने डायरेक्टर्स स्पेशल, एराडेन साला और रंगनायका जैसी फिल्में बनाईं। वह माता, एडेलु मंजुनाथ, काल मंजा, हुडुगरु, डायरेक्टर्स स्पेशल, विस्टल, जिगरथंडा, कुश्का, बॉडी गॉड जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। उन्होंने सुपर रांगा और हुडुगरु के लिए डायलॉग्स भी लिखे हैं। कहा जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से आगामी फिल्म एडेमा (Ademaa) का निर्देशन कर रहे थे। फिलहाल, गुरुप्रसाद के निधन की पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। अभी तक उनकी फैमिली की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट भी सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 के आने से कम नहीं हुआ अक्षय कुमार वाली 'भूल भुलैया' का क्रेज, 17 साल बाद OTT पर मचा रही तहलका