Kantara Hindi Day 3 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही 'कांतारा', डॉक्टर जी और पीएस 1 को दे रही कड़ी टक्कर
Kantara Day 3 Box Office कन्नड़ भाषी फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचा रही है। साउथ में फिल्म को मिल रहे रिस्पांस के देखते हुए इसे हिंदी तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया। हिंदी बेल्ट में कांतारा हालिया रिलीज फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 01:15 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Kantara Hindi Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बहुत सी फिल्में लगी हुई हैं। 14 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' और परिणीति चोपड़ा की 'कोड नेम तिरंगा' रिलीज हुई थी। इसके पहले ऋतिक-सैफ की विक्रम वेधा, ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर 'पोन्नियिन सेल्वन' और चिरंजीवी की 'गॉडफादर' रिलीज हुई थी, जिसका कमाल बॉक्स ऑफिस पर अभी तक जारी है। साउथ में पीएस 1 और गॉडफादर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इन फिल्मों के कॉम्पटीशन के बीच ही कांतारा (Kantara) फिल्म रिलीज हुई, जिसने अभी तक छप्पर फाड़ कमाई कर ली है।
100 करोड़ क्लब में शामिल हुए 16 करोड़ की कांतारा
कांतारा ने ग्लोबली 100 करोड़ की कमाई कर ली है। यह फिल्म बीते 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। महज 16 करोड़ के बजट से बनी फिल्म कांतारा साउथ साइड बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई रही है। लेकिन फिल्म की सक्सेस सिर्फ वहीं तक नहीं रुकी है, कांतारा हिंदी बेल्ट में भी अच्छा रिस्पांस दे रही है। फिल्म को ओरिजनली कन्नड़ भाषा रिलीज किया गया था, जिसकी सक्सेस को देखते हुए इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की गई है।
#Kantara *#Hindi version* trends very well, achieving a breakthrough on Day 2 and 3... Glowing word of mouth is converting into footfalls... Day 4 expected to be bigger than Day 1... Fri 1.27 cr, Sat 2.75 cr, Sun 3.50 cr. Total: ₹ 7.52 cr. #India biz. Nett BOC. pic.twitter.com/mZFXeCxm0I
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 17, 2022
कितनी हुई कुल कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, कांतारा की दूसरे दिन की अच्छी कमाई के बाद तीसरे दिन भी इसकी कमाई में उछाल देखा जा रहा है।. @hombalefilms #Kantara continues to spread its charm on Sunday with a collection of 3.5 Cr. Net in the Hindi market..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 17, 2022
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, हिंदी वर्जन में फिल्म ने पहले दिन 1.27 करोड़ की कमाई और दूसरे दिन 2.50 करोड़ की कमाई की। एक पैन इंडिया फिल्म के हिसाब से इतनी कमाई अच्छी है। हर भाषा में तीसरे दिन के अनुसार फिल्म की कुल कमाई (Kantara Box Office Collection) की बात की जाए तो कन्नड़ भाषा में इस फिल्म ने 10 करोड़, हिंदी में चार करोड़, तेलुगू में पांच करोड़ और तमिल में 50 लाख का कलेक्शन किया है।