Move to Jagran APP

Kantara मेकर्स पर लगा गाना चोरी करने का आरोप, थैक्कूड़ाम ब्रिज ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

Kantara Makers in Trouble कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने चौथे हफ्ते में एंट्री करते हुए कई नए कीर्तिमान रच दिए हैं। अब थैक्कूड़ाम ब्रिज ने फिल्म में एक गाना चोरी करने का आरोप लगा है।

By Nitin YadavEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2022 02:39 PM (IST)
Hero Image
Kantara makers accused of stealn song Thakkudam Bridge warns of legal action of Makers
नई दिल्ली, जेएनएन। Kantara: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लोककथा पर बेस्ड इस फिल्म को आम लोगों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कांतारा ने वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के पीछे छोड़ दिया है, लेकिन अब ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म में गाना चोरी करने के आरोप लगे हैं।  

बता दें देश एक बड़ी म्यूजिक कंपनी थैक्कूड़ाम ब्रिज ने मंगलवार को कांतारा के निर्माताओं पर अपना गाना चोरी करने का आरोप लगाया है और कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा कर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

कंपनी दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

थैक्कूड़ाम ब्रिज ने इंस्टाग्राम पर नोट साझा करते हुए लिखा, हमारे और हमारे सहयोगियों को ये स्पष्ट कर देने चाहते हैं कि थैक्कूड़ाम ब्रिज का कांतारा से कोई संबद्ध नहीं है। हमारे आईपी नवररम और वराह रूपम के ऑडियो के बीच कई समानताएं है, जोकि कॉपीराइट कानूनों का सीधा उल्लंघन है और ये गाना हमारी कृति से प्रेरित है, जोकि साहित्यिक चोरी है। इसलिए हम इसके लिए क्रिएट करने वाली टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Thaikkudam Bridge (@thaikkudambridge)

म्यूजिक कलाकारों किया अनुरोध

म्यूजिक कंपनी ने जानकारी देते आगे लिखा, इस कंटेंट पर हमारे राइट्स की ओर से कोई परमिशन नहीं दी गई है और फिल्म की क्रिएटिव टीम द्वारा इस गाने को मूल गाने के रूप में प्रचारित किया है। हम अपने सभी श्रोताओं से इसके लिए समर्थन का अनुरोध करते हैं और आपको सही गाने को प्रोत्साहित करना चाहिए। हम अपने सभी कलाकारों से भी आग्रह करते हैं कि वो संगीत को सुरक्षित रखने के लिए अपनी आवाज़ उठाएं।    

कांतारा के सॉन्ग वराह रूपम जिसमें थैक्कूड़ाम ब्रिज अपना कॉपीराइट होने का दावा करती है। इस गाने को साई विग्नेश ने अपनी आवाज दी है और बी अजनीश लोकनाथ ने कंपोज किया है। कन्नड़ भाषा में बनी ये फिल्म सबसे पहले 30 सितंबर, 2022 को कन्नड़ में रिलीज हुई थी, जहां फिल्म में अपनी कमाई से सभी को हैरान कर दिया है। इसके बाद मेकर्स ने अपनी इस फिल्म को 14 अक्टूबर को हिंदी बेल्ट के दर्शकों के लिए रिलीज किया और फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर लगातार झंडे गाड़ रही है।  

ऐसी है कांतारा की कहानी

ऋषभ शेट्टी अभिनीत और निर्देशित कांतारा की कहानी कर्नाटक के तटीय गांव में रहने वाले मूल निवासियों की लोककथा पर बेस्ड है, जो एक राजा के परिवार, दैव और गुलिका के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ऋषभ ने कंबाला चैंपियन शिवा का किरदार निभाया है। बता दें इस फिल्म का निर्माण केजीएफ जैसी बड़ी फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होंबले फिल्म्स के बैनर तले किया गया है।

यह भी पढ़ें: Ant-Man Quantumania Hindi Trailer: क्वांटम रेल्म में एंटमैन की नयी जंग, मारवल की 31वीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज